हजार करोड़ के चिटफंड कारोबार की मजिस्ट्रीयल जांच की मांग- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
बालाघाट। आज दिनांक 17 मई 2022 को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने दिन में 1 बजे अपने निवास स्थान में 1 पत्रकारवार्ता आयोजित कर बताया कि बालाघाट में करोड़ों रूपये का चिटफंड कारोबार प्रशासन के संरक्षण में लांजी क्षेत्र में 6 वर्षो से चल रहा है। जबकि भाजपा के जिलाध्यक्ष जिनका $गृहग्राम बोलेगांव है वहीं बोलेगांव में यह चिटफंड का कार्य लगभग 6 वर्षो से चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह चिटफंड का कार्य सिर्फ बोलेगांव में ही नही आसपास के लांजी क्षेत्र के 15 से 20 गांव में यह चिटफंड का कार्य चल रहा है। लांजी तहसील के 25 गांव और थाना किरनापुर, थाना लांजी, थाना हट्टा के अंतर्गत 3 महिने में नोटो को डबल करने का कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। इन चिटफंड कंपनियो ने मप्र के बालाघाट, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य तक पैर पसार लिये है। चिटफंड कंपनी के संचालको ने बालाघाट के एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक के लाखो चेकबुक के सहारे लगभग हजारो करोड़ का ब्लेक मनी का अवैध कारोबार किया। चिटफंड कंपनी वालों ने सैकड़ों नोट गिनने की मशीन भी खरीदी है। और चिटफंड का हजारो करोड़ ब्लैक मनी नकदी का कारोबार किया है। किसानों, व्यापारी, शासकीय कर्मचारी आदि लोगों ने अपनी कमाई के रूपये इस चिटफंड कंपनी में लगाये है। इस चिटफंड कंपनी में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भी कर्ज लेकर नोट डबल करने के लालच में चिटफंड कंपनी में पैसा लगाया है। चिटफंड कंपनी के लोग टेंन्ट लगाकर पैसा जमा करते थे तब प्रशासन मुक दर्शक बनकर बैठा रहा सही समय में कार्यवाही नही की। इस चिटफंड कंपनी का लांजी क्षेत्र की विधायक हिना कावरे ने विधानसभा प्रश्र उठाया था। इस चिटफंड कंपनी की जांच हेतु श्री मुंजारे ने मजिस्ट्रीयल जांच और सीबीआई एजेंसी की जांच होने जाने की मांग की है।