बोलेगांव डबल मनी केश में एसपी कर रहे है मनमानी---पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने लगाया आरोप
बालाघाट। आज दिनांक 23 मई 2022 को बालाघाट जिले के लांजी बोलेगांव में एसपी के आदेश पर 150 पुलिस वाले सुबह 5:00 बजे पहुंचे और साथ में कुत्ते भी लेकर गए बेकसूर लोगों के घरों में जबरन घुसकर बिना किसी सर्च वारंट के तलाशी ली गई और दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज किया गया दिनांक 20 मई को अंबेडकर चौक पर लांजी,बोलेगांव, किरनापुर के आंदोलनकारियों को पुलिस ने लाठियों से पीटा और आंसू गैस के गोले बरसाए एवं उन पर फर्जी झूठी धारा लगाकर गिरफ्तार किया गया जो नियम विरुद्ध है।