पहले सरकारी जमीन पर किया खनन, अब बिना अनुमति सीमेंट सड़क काट लिया कनेक्शन
वारासिवनी। शहर के वार्ड नंबर 15 के एसडीओपी कार्यालय के पास एक पूर्व भाजपा नेता ने बिना अनुमति बोर खनन कर लिया। अब सरकारी सड़क को काटकर बोर से कनेक्शन निर्माण स्थल तक ले जाया गया है, लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे है। दरअसल, बालाघाट निवासी उक्त व्यक्ति द्वारा वारासिवनी नपा द्वारा बस स्टैंड में बनाए गए महात्मा गांधी कांप्लेक्स के ऊपरी तल को व्यवसायिक कार्य के लिए लीज पर लिया है। उक्त व्यक्ति द्वारा निकट समय में निर्माण कार्य कराया जाना है। निर्माण कार्य में लगने वाले पानी की आपूर्ति के लिए उक्त व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बोर खनन कर दिया था।
नगर के लोगों ने बताया कि बिना अनुमति सरकारी भूमि पर निजी हित के लिए बोर खनन करने की जब एसडीएम संदीप सिंह से फोन कर शिकायत की गई तो उन्होंने तत्काल जांच कर शिकायत दुरुस्त पाए जाने पर बोर को राजसात कर संबंधित पर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं थी।इसके बाद उन्होंने अपने अधीनस्थों आर आई धर्मेंद्र साहू, पटवारी सुरेश डहरवाल से जांच भी करवाई।जांच दौरान दल ने पाया था कि बोर खनन करने वाले व्यक्ति ने ना तो राजस्व विभाग,नगरपालिका और ना ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कोई अनुमति ली है और बिना अनुमति के ही सरकारी जमीन पर निजी उपयोग के लिए बोर खनन कर लिया गया हैं।जिसका जांच प्रतिवेदन भी जांच दल ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंप दी थी। इसके बाद फोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे कार्यक्रम में व्यस्त होने का हवाला देते हुए उन्होंने दो दिन बाद कार्रवाई करने की बात कही थी,लेकिन कुछ नहीं हो पाया है।
कार्रवाई तो दूर सड़क खोद कर कर दिया कनेक्शन:
इधर, एसडीएम द्वारा कार्रवाई करना तो दूर रहा।इस व्यक्ति ने कांप्लेक्स में कनेक्शन ले जाने के लिए उक्त व्यक्ति ने नपा द्वारा बनाई गई सीसी सड़क को खोदकर बोर से कनेक्शन कर लिया। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति द्वारा बोर से कनेक्शन करने के बाद बड़ी ही चतुराई से बोर और सड़क को इस तरह से पाट दिया गया हैं कि कोई पहली नजर में समझ ही नहीं सकता हैं कि यहां बोर हुआ हैं और सड़क की खुदाई की गई है।
कार्रवाई नहीं होने से बुलंद हौसले:
बताया गया है कि जिम्मेदारों द्वारा जांच के तत्काल बाद समय रहते यदि कार्रवाई कर दी जाती तो उक्त व्यक्ति की सरकारी सड़क खोदने की हिम्मत नहीं होती।पर लगता हैं कि वारासिवनी में जिम्मेदारों ने अवैध कार्यों को प्रश्रय देने का मन बनाया हुआ हैं।तभी तो क्षेत्र में अवैध कार्यों की बाड़ आई हुई है।जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने और सरकारी सड़क को बिना अनुमति खोदने के बाद अब नपा प्रशासक एवं नपा सीएमओ उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई कर पाते हैं।
इनका कहना
जांच रिपोर्ट आ गई हैं।चार दिनों से शासकीय कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई हैं।एक दो दिन में संबंधित व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई कर बोर को राजसात कर नपा का सौंप दिया जाएगा।
संदीप सिंह, एसडीएम वारासिवनी।