कलेक्टर ने आमगांव एवं मलाजखंड में सीएम राईज स्कूल के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया
बालाघाट|कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 27 मई को बैहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम आमगांव एवं बिरसा विकासखंड के अंतर्गत मलाजखंड में सीएम राईज स्कूल प्रारंभ करने संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम राईज स्कूल के लिए प्रस्तावित भवन निर्माण की एजेंसी एवं आर्किटेक्चर, स्कूल प्राचार्य एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय विकास श्री राहुल नायक, सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव, जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ श्री अजित बर्वा, तहसीलदार बिरसा श्रीमती देवंती परते, बीआरसी श्री हेमंत राणा, आमगांव हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कामिनी कोकोटे, मलाजखंड विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लीना स्टीफन, आवासीय विद्यालय मलाजखंड के प्राचार्य श्री महोबे उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने आमगांव एवं मलाजखंड में जून 2022 से प्रारंभ होने वाले सीएम राईज स्कूल की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीएम राईज स्कूल में प्रारंभ होने वाली कक्षाओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने आमगांव एवं मलाजखंड में सीएम राईज स्कूल के लिए प्रस्तावित भवन निर्माण के संबंध में निर्माण एजेंसी एवं आर्किटेक्चर से चर्चा की और स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूल के भवन इस तरह से बनाये जायें कि भविष्य में उनका विस्तार करने की आवश्यकता हो तो उसमें किसी तरह की परेशानी ना आये। स्कूल भवन के परिसर में वाहन पार्किंग के साथ ही बड़ा खेल मैदान होना चाहिए। इस दौरान प्रस्तावित स्कूल भवन के प्रथम तल एवं उपरी तल पर बनने वाले कक्षों एवं उनमें कौन की कक्षायें लगाई जायेंगी, बच्चों के मध्यान्ह भोजन का कक्ष इस पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सीएम राईज स्कूल के प्रस्तावित भवन के लिए आबंटित भूमि एवं पानी की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को प्रारंभ से ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रत्येक विकासखंड में सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे है। इन स्कूलों में केजी-01 से कक्षा 12 वीं तक के अध्ययन की सुविधा एवं आवास की सुविधा रहेगी।
आमगांव के स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां पर पेयजल प्रदाय की व्यवस्था बंद पायी गई। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आमगांव के स्कूल में पेयजल प्रदाय की व्यवस्था को शीघ्रता से ठीक करायें।