उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट की एक और उत्कृष्ट एवं प्रभावशील कार्यवाही।

 उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट की एक और उत्कृष्ट एवं प्रभावशील कार्यवाही। 



उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर कि दक्षिण सामान्य वनमण्डल बालाघाट के वन परिक्षेत्र  वारासिवनी के भांडी से वन्य जीव तेंदुआ के अवशेष चारो पंजे सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपियो द्वारा धार्मिक कर्मकांड के द्वारा पैसो की झड़ती किया जाना था। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त वन्य प्राणी के पंजे रामसिंह वल्द मोहरलाल उइके साकिन कातोली द्वारा अन्य तीन आरोपियो पुनाराम वल्द कंसलाल नेवारे साकिन भांडी, टेकचन्द वल्द मयाराम धोबी साकिन भांडी एवं संतोष वल्द सुरेश दुबे साकिन आलेझरी को दिया गया था। पूछताछ मे यह भी पता चला कि उक्त तेंदुआ का शिकार उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के दक्षिण लामटा सामान्य परिक्षेत्र के बीट खामी भाग 1 में किया गया। मौके से उसके अवशेष प्राप्त किये गये। धन लाभ की इच्छा से अन्य तीन आरोपियो को वितरित किया गया।

मुख्य वन संरक्षक महोदय श्रीमान नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सामान्य वनमण्डल एवं वनमण्डल अधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के मार्गदर्शन में श्रीमान उपवनमंडलाधिकारी महोदय, बालाघाट (सामान्य)  श्री अमित पटौदी,श्रीमान उपवनमंडलाधिकारी महोदय, उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट श्री प्रशांत साकरे के आदेशानुसार श्रीमान धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गनवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर,  श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक तथा बालाघाट सामान्य का अमला श्री अनिल तिवारी, श्री लुकेन्द बिसेन, र्श्री प्रकाश साहू एवं दक्षिण लामटा सामान्य का स्थानीय अमला श्री सौरभ शरणागत वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री देवांशु कुमार वनरक्षक,  रेखा भलावे वनपाल,दिशा दमाहे वनरक्षक, द्वारा कार्यवाही की गई। वन अपराध लामटा सामान्य परिक्षेत्र से संबंधित होने के कारण प्रकरण दक्षिण लामता परिक्षेत्र के सुपुर्द कर  वन अपराध प्रकरण 2740/29 दिनाँक 06/05/2022 जारी कर विधिवत कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.