मध्यप्रदेश में हो रहे आदिवासी समुदाय के साथ अत्याचार एवं वारदात पर अंकुश लगाने किया गया जाँच दल गठित

 मध्यप्रदेश में हो रहे आदिवासी समुदाय के साथ अत्याचार एवं वारदात पर अंकुश लगाने किया गया जाँच दल गठित 


बालाघााट। मध्यप्रदेश में हो रहे निरन्तर अत्याचार, एवं बढ रही हत्या, हिंसक घटनाऐ तथा आदिवासी समुदाय की महिलाओं के साथ दुराचार या बलात्कार जैसी घटनाओं से मध्यप्रदेश के 2 करोङ आदिवासी जनजाति साथ हि आदिवासी विकास परिषद का शीर्ष नेतृत्व व्यथित एवं चिन्तित है, जैसा की पूर्व में हुई देवास जिला के नेमावर पुलिस थाना अन्तर्गत बलात्कार एवं चार व्यक्तियों की निर्मम हत्या, अखिल भारतीय गोन्डवाना गणतन्त्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरूमाल मनमोहन शाह बट्टी जी की संदिग्ध मौत, जिला छिन्दवाडा के तामीया थाना अन्तर्गत ग्राम मलाल ढाना लहगडूआ में आदिवासी विवाह समारोह में पुलिस ज्यादती एवं तात्कालिक ग्राम सिमरिया पुलिस थाना कुरई जिला सिवनी में घटित वारदात में दो आदिवासियों की हत्या एवं एवं व्यक्ति का गम्भीर रूप से घायल हो गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार होना चिन्ता का विषय है, साथ ही मध्यप्रदेश के समस्त आदिवासी समुदाय को भयभीत एवं आतंकित किया जाने षडय़ंत्र प्रतीत होता है,  मध्यप्रदेश में हो रहे आदिवासी समुदाय के साथ अत्याचार एवं वारदात पर अंकुश लगाने तथा ग्राम सिमरिया पुलिस थाना कुरई जिला सिवनी म, प्र की वारदात से पीडि़त एवं प्रभावित व्यक्तियों तथा परिवारो को न्याय दिलाने के साथ साथ शासन प्रशासन को सदभावन पूर्वक सहयोग करने नियत के साथ ही निष्पक्ष न्यायिक जांच मे की मांग को मजबूती एवं पारदर्शिता पूर्वक रखने के लिए  मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद का शीर्ष नेतृत्व संवेदनशील है, अत: शीर्ष नेतृत्व द्वारा आदिवासी सदस्यों का जाँच दल गठित किया है (1)श्री शैलेष धुर्वे, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय जबलपुर, (2)श्री सुरेन्द अन्नु परते प्रदेश उपाध्यक्ष, (3)रमेश उईके पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष छिन्दवाडा, (4)श्री बालाराम परतेती जिलाध्यक्ष छिन्दवाडा, (5)श्री आशीष कुमरे युवा प्रकोष्ठ छिन्दवाडा, (6)श्री दिनेश धुर्वे जिला अध्यक्ष बालाघाट, (7)श्री चैनसिह वरकड़े जिला अध्यक्ष मंडला, (8)श्री ज्योतिरादित्य भलावी जिला अध्यक्ष डिंडोरी , सदस्यों का दल सिमरिया में घटित वारदात की छान बीन या जाँच गहन एवं गम्भीरता तथा संवेदनशीलता के साथ घटना स्थल पर जाकर करेगा तथा जाँच प्रतिवेदन मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद भोपाल के शीर्ष नेतृत्व को सौपेगा तदोपरान्त शीर्ष नेतृत्व महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश एवं मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन तथा पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुऐ जाँच में सहयोग करेगा, साथ पीडित या प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में सहयोग करेगा !   -::::राकेश परते प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.