टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में लगी आग, लाखों की केबल जलकर राख

 टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में लगी आग, लाखों की केबल जलकर राख



बालाघाट। वार्ड क्रमांक 28 सरस्वती नगर में संचालित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय परिसर में उस वक्त भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई जब परिसर में रखे आप्टीकल केबल में अचानक आग लग गई और आसमान में धुआं-धुआं नजर आने लगा। इसकी सूचना नगर पालिका के दमकल अमले को लगते ही मौके पर पहुंचे दो वाहनों ने इस आग को बुझाकर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन यह आग और भी विकराल रुप धारण करती चली गई, जिसके चलते परिसर समस्त विद्युत व्यवस्था बंद कर दी गई और जैसे-जैसे आसपास के लोगों की आग की सूचना लगी मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सुबह करीब 9.30 बजे लगी आग:

टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने कचरा एकत्रत करने के बाद उसमें आग लगा दिया जो समीप ही केबल में लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रुप धारण कर लिया। सुबह करीब 09.30 बजे लगी ये आग दोपहर करीब एक बजे के बाद भी बुझ नहीं पाई आग को बुझाने के बाद लगातार आग लगने से दमकल अमले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।आग बुझाने के दौरान मधुमक्खियों का छाता प्रभावित होने से उनके उडऩे से भी भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी।

फोम से भी नहीं बुझ रही आग: 

दो दमकल वाहन के पानी से आग बुझाने के बाद भी जब आग नहीं बुझी और बढ़ती चली गई तो दमकल अमले ने फोम को पानी में मिलाकर आग बुझाने का प्रयास किया है बावजूद इसके 12 से अधिक दमकल वाहन और ब?ी संख्या में अमला मशक्त करने में जुटा है बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका है जिसके बाद और दमकल वाहन बुलाए गए जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।नगर पालिका के दमकल अमले ने बताया कि पानी में फोम मिलाने की स्थिति में आग फैलती नहीं है जिससे जल्द ही आग पर काबू पाया जाता है।

30 लाख से अधिक का लगाया जा रहा अनुमान:

आशीष कुमार साहू दुरसंचार अभियंता के बताए अनुसार वीटीआर की केबल के साथ बीएसएनएल की आप्टीकल फायबर केबल रखी हुई थी जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है जिसके कारण ठेकेदार के साथ ही विभाग को करीब 30 लाख से अधिक का नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद नुकसान की आंकलन सही तरीके से लगाया जा सकता है। वहीं इस आग की घटना में दूरसंचार अभियंता की कार भी जली है और एक कर्मचारी की मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई है।

ग्राम पंचायतों में लगनी थी केबल:

भारत फेस चेंज योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को भी हाईटेक सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है जिसके तहत ही ग्रामीण क्षेत्रों में केबल बिछाने का कार्य किए जाने के लिए ये केबल आई थी जिन्हें परिसर में रखा गया था और ये केबल आग लगने से पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। अमले व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वो तो गनीमत है आग कार्यालय के अंदर तक नहीं पहुंची और दमकल अमले ने समय रहते ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया अन्यथा कार्यालय के अंदर आग पहुंचने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

इनका कहना...

बीएसएनएल कार्यालय परिसर में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है अब तक 12 से अधिक दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाने का कार्य किया और आग बार-बार लगने के चलते पानी में फोम डालकर आग पर काबू पाया गया है।

-शिव भास्कर, जलप्रदाय प्रभारी, नगर पालिका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.