तीन साल के बालक का अपहरण करने के आरोप में दो गिरफ्तार
वारासिवनी। वारासिवनी पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र गर्रा में एक तीन वर्षीय बालक का अपहरण करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गर्रा में शनिवार की साढ़े 11 बजे गर्रा निवासी हेमेंद्र सिलेकर का तीन वर्षीय पुत्र घर के सामने से गायब हो गया था। हेमेंद्र सिलेकर सुबह अपने काम पर चला गया था और उसकी पत्नी रीता सिलेकर नहाने के लिए गई हुई थी। वहीं तीन वर्षीय बालक घर के सामने खेल रहा था। बालक की माता रीता जब नहाकर बाहर आई तो उसे बालक दिखाई नहीं दिया। जिस पर उसके द्वारा बालक की खोजबीन प्रारंभ की गई और घर के आसपास के लोगों और दुकानदारों से उसने बालक के बारे में पूछा। लेकिन बालक का कोई पता नहीं चला। इसी बीच एक व्यक्ति की नजर स?क के किनारे उगी झाडिय़ों पर गई। जहां पर एक बालक दिखाई दिया और उन झाडिय़ों में से एक व्यक्ति बाहर निकल रहा था।
ग्रामीणों को देखकर जब वह व्यक्ति भागने लगे तो ग्रामीणों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और बालक को भी झाडिय़ों से बाहर निकाल कर लाया।पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह उत्तराखंड प्रदेश के उधमसिंह जिला के पुलिस थाना कटोराताल का निवासी हैं और दो दिन पूर्व ही बालाघाट में कपड़े का व्यापार करने के लिए आया हैं।वहीं उसके साथ एक और व्यक्ति शोहेब पिता वकील खान निवासी लखवा देहात जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला भी कपड़े बेच रहा था। यह व्यक्ति ग्राम गर्रा के एक घर में कपड़े बेच रहा था। उसे भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपितों को पकड़ कर पुलिस थाना वारासिवनी लेकर आई।जहां पर मुख्य आरोपित बाहिर पिता उमर हुसैन 28 वर्ष निवासी उत्तराखंड जिला उधमसिंह थाना कटोराताल एवं शोहेब पिता वकील खान निवासी उत्तर प्रदेश जिला हापुड़ थाना लखवा देहात के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।