महाराष्ट्र के ठेकेदार वैनगंगा नदी से रेत का कर रहे अवैध उत्खनन

 महाराष्ट्र के ठेकेदार वैनगंगा नदी से रेत का कर रहे अवैध उत्खनन



बालाघाट। जिले के ग्राम सावरी से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में वैनगंगा नदी सीमा क्षेत्र है जो कि महाराष्ट्र सीमा से लगी हुई है। जिससे महाराष्ट्र के रेत ठेकेदार अवैध रूप से बालाघाट के क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। जिसे रोकने और अवैध उत्खनन करने वालों ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम सावरी के ग्रामीण कोमलसिंह लिल्हारे, मोहन बनोटे, गजानंद बनोटे समेत अन्य ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे वैनगंगा नदी के घाट को वहां के ठेकेदारों ने ठेका लिया है लेकिन ठेकेदारों के द्वारा नियमों का उल्लघंन कर स्वीकृत क्षेत्र से उत्खनन न कर अवैध रूप से बालाघाट के अनाधिकृत क्षेत्र से उत्खनन किया जा रहा है जिससे न सिर्फ जिले को राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है बल्कि वैनगंगा नदी को भी क्षति पहुंच रही है।

किया जाए अपराध दर्ज: ग्रामीण राजेन्द्र नगपुरे, महेश बनोटे, सुरेन्द्र नगपुरे ने बताया कि महाराष्ट्र के रेत ठेकेदार अवैध रूप से मध्यप्रदेश राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र में उत्खनन कर पर्यावरण को भी प्रभावित कर रहे है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। जिसके चलते ही उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उत्खनन पर रोक लगाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.