लांजी थाना में आरोपी से पैसा लेकर मामले को बचाने के संबंध में जांच विषयक

 लांजी थाना में आरोपी से पैसा लेकर मामले को बचाने के संबंध में जांच विषयक


लांजी। शिवप्रसाद पिता नरबदा प्रसाद दमाहे ग्राम पठानटोला ने बताया कि जो कि उनके परिवार के लोग शादी में ग्राम टेकेपार पो. घंसा तह.लांजी जिला बालाघाट में आये थे उस बीच दिनांक 06.05.2022 दिन शुक्रवार को शाम 6:30 बजे लगभग पुत्र छत्रप्रकाश एवं भांजा वामेश लिल्हारे निवासी बोरीखुर्द ये दोनो शवाम को 6:30 बजे सायकल से दुकान से घर आ रहे थे उस बीच में ग्राम टेकेपार से टे्र्रक्टर क्रमांक एमपी50एए3795 का चालक राकेश पिता देवलाल लिल्हारे द्वारा नशे में धुत होकर तेज गति से लापरवाही पूर्वक टे्रक्टर चलाल रहा था उसी बीच बच्चे डर के कारण साईड में घुरा के उपर जाकर खड़े हो गये। लेकिन चालक राकेश नशे में इतना धुत था कि दोनो बच्चों के उपर गाड़ी चढ़ा दिया। जिसमें एक बच्चे छत्रप्रकाश दमाहे का दाहिना पैर टूट गया एवं दूसरे बच्चे को सिर में चोट लग गयी तथा एक हाथ एक पैर चुरा हो गया और दिमाग ड्रिस्टर्ब हो गया। उसी देखने के लिए गांव लोग जमा हो गये उसी समय गोंदिया हॉस्पिटल न्यूरो एंड ट्रामा सेन्टर में दोनो बच्चों को भर्ती कराये। तथा एफआईआर करवाने बहेला पुलिस स्टेशन पहुचे एफआईआर दर्ज किया लेकिन बार बार बताने के बाद भी टे्रक्टर चालक का नाम नही लिखा गया। दोनो बच्चे नाबालिक है, बच्चों को  बहेला पुलिस द्वारा डराया, धमकाया गया कि चालक का नाम मत बताओं और आज दिनांक तक लगभग 15 दिन हो गये है अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी भी नही हुई। इससेे यह साबित होता है कि बहेला पुलिस थाना प्रभारी करीबन 1,00,000/- एक लाख लेकर आरोपी टे्रक्टर चालक राकेश देवलाल लिल्हारे का बचाव कर रहे है व बहेला थाना प्रभारी पैसे लेकर मामले को रफादफा करने में लगे हुये है।

शिवप्रसाद दमाहे ग्राम पठानटोला की बालाघाट कलेक्टर से मांग है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा बहेला थाना प्रभारी को 8 दिन के अंदर निलंबित किया जाये अगर 8 दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो आमरण अनशन थाना बहेला में किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.