भाई शिव के राज में बहनों का दो माह से वेतन नहीं- कुरैशी
बालाघाट। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं इतनी भीषण गर्मी में शून्य से 6 वर्ष के बच्चों व गर्भवती, धात्री महिलाओं के हितों की सुरक्षा एवं शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर कराए जाने वाले सर्वे आदी कार्यो का संपादन कर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर रही है। लेकिन उन्हें माह मार्च व अप्रैल दो माह का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे कार्यकर्ता सहायिकाओं को अपना एवं परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी श्रमिक नेता इकबाल अहमद कुरैशी ने बताया कि वर्तमान में विवाह व त्यौंहार जैसे महत्वपूर्ण समय होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करते हुए आर्थिक शारीरिक व मानसिक पीड़ा हो रही है। जिसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है, इन्ही परिस्थितियों के कारण आंदोलनात्मक स्थिति उत्पन्न होती है, किन्तु आंदोलनकारियों को दोषी ठहराया जाता है जो कि उचित नहीं है। 5 मई 2022 तक वेतन का भुगतान न होने की दशा में पुन: काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि संचालक महिला बाल विकास द्वारा अपने एक पत्र में माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान करने का उल्लेख किया गया है जिसका पालन स्वयं शासन-प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।