बालाघाट के जंगल में सांभर ने बाइक सवार पर लगाई छलांग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 बालाघाट के जंगल में सांभर ने बाइक सवार पर लगाई छलांग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान


बालाघाट। जंगल के रास्तों को यूं खतरनाक नहीं कहते हैं, यहां कभी भी वन्यजीव वाहनों की चपेट में आ जाते हैं, तो कभी राहगीर भी उनकी चपेट में आ जाते हैं। एक ऐसा ही मामला उकवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बैहर मार्ग पर समनापुर के समीप खंडापार सामने आया है। जहां जंगल से कुलांचे भरता हुआ सांभर आगे बढ़ता है और जैसे ही सड़क पर आता है उसकी छलांग तेजी से जा रहे एक बाइक सवार पर सीधे जा लगती है और बाइक सवार बुरी तरह से गिर जाता है। इस घटना में बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं आई है और सांभर भी अगली कुलांचों से जंगलों में ओझल हो गया। यह घटना मंगलवार की दोपहर तीन से चार बजे की बीच की बताई जा रही है। लोगों ने बाइक सवार को उठाया। इस बीच एक वाहन पर सवार कुछ लोग जंगल की वीडियो बना रहे थे, जिसमें यह घटना कैद हो गई है। इसके बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

जंगल में वाहन चलाते समय सतर्क रहें

उल्लेखनीय है कि जंगल में वाहनों के चलाने की गति धीमी रखने की चेतावनी जगह-जगह पर लिखी होती है, लेकिन जंगल की मौज में निकले लोग इसका पालन करते नजर नहीं आते हैं, बल्कि खाली सड़क देखकर वाहन तेजी से चलाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में जंगल के वन्यजीवों को जान का खतरा तो बना ही रहता है। दूसरी तरफ वाहन चालकों की भी अचानक से वन्यजीवों के सामने आने से हादसा हो सकता है। जंगल में वाहन चलाते समय सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है और जंगल में चलने के कायदों का पालन किया जाना आवश्यक होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.