साढ़े तीन घंटे की मशक्त के बाद मिला युवक का शव
बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र में निवासरत एक 18 वर्षीय युवक गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वैनगंगा नदी के जागपुर के घाट के समीप पानी में नहाने के दौरान डूब गया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है और लोग नदी के पानी में डूबे युवक को देखने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत, नवेगांव थाना की टीम व वारासिवनी का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया।
तीन दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक:
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 32 नर्मदा नगर निवासी अनिमेष पिता सुरेन्द्र चौधरी उम्र करीब (18) मोती नगर निवासी अपने दोस्त अंशुल बघेल, मयुर शरणागत के साथ सुबह करीब 11.30 बजे वैनगंगा नदी के जागपुर घाट में नहाने गया था। यहां जागपुर घाट में नहाने के दौरान पानी कम होने से वे तीनों वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी के क्षेत्र में गए जहां तीनों दोस्त नहा रहे थे लेकिन यहां पर भी पानी कम होने से अनिमेष संतुष्ट नहीं हुआ और वह नदी में थोड़ी दूर गया लेकिन यहां पर पानी अधिक होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह नदी के पानी में डूब गया।
दोस्तों ने मांगी मदद नहीं मिली तो दी परिजनों को सूचना
अपने दोस्त को नदी के गहरे पानी डूबता देख दोनों दोस्त घटना स्थल पर कुछ दूर स्थित लोगों के पास गए और उनसे अपने दोस्त के पानी में डूबने की जानकारी दी। लेकिन मौजूद लोगों ने ये कहकर मना कर दिया कि उन्हें तैरना नहीं आता है जिसके बाद दोनों युवकों ने अनिमेष के स्वजन को इसकी सूचना दी।
एसडीआरएफ व होमगार्ड प्रभारी महेश उइके के नेतृत्व में युवक के शव को निकालने पहुंची टीम ने कोतवाली पुलिस के तैराक व बोट के माध्यम से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरु की लेकिन तेज गर्मी में काफी मशक्त के बाद भी शव नहीं मिल पाया है जिसके बाद कांटा समेत अन्य माध्यमों से युवक की तलाश जारी की गई और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्त के बाद शव नदी से निकाला गया है।
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम:
वेनगंगा नदी से शव को निकाले के बाद वारासिवनी थाना पुलिस ने शव को बरादम कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है अस्पताल में लाकर परिजनों व डॉक्टर की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
बता दें की अनिमेष अपने घर पर इकलौता है और उसकी दो बहनें है उसकी मौत होने से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल हो गया है वहीं उसके रिश्तेदार भी इस असमय घटित हुई घटना से अचंभित हो गए है। परिजनों के बताए अनुसार अनिमेष फर्स्ट ईयर का छात्र है जो अपने दोस्तों के बिना बताए ही घर से बाहर गया था।
इनका कहना.....
वैनगंगा नदी में युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर होमगार्ड व एसडीआरएफ व कोतवाली के जवानों की मदद से युवक की नदी में तलाश की गई है मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने की वजह से मामले की सूचना वारासिवनी थाना पुलिस को दी गई है जिन्होंने ने मौके पर पहुंचकर मामले को विवेचना में लिया है।
केएस गेहलोत, निरीक्षक, कोतवाली।
वैनगंगा नदी में युवक के डूबने की सूचना कंट्रोल रुम से प्राप्त हुई सूचना पर होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े घंटे की मशक्त के बाद शव को नदी के पानी से निकालकर पुलिस को सौंपा गया है। मृतक की शिनाख्त अनिमेष पिता सुरेंद्र चौधरी 18 वर्ष के रुप में की गई है।पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम विवेचना की जा रही है।
-महेश कुमार उइके, सहायक उपनिरीक्षक, होमगार्ड।