बालाघाट एवं वारासिवनी के एसडीएम बदले गये
श्री बोपचे को वारासिवनी एवं श्री संदीप सिंह को बालाघाट एसडीएम का प्रभार
बालाघाट|कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राज्य प्रशासनिक सेवा के जिले में पदस्थ अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया है। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री के सी बोपचे को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही वे कलेक्ट्रेट की सत्कार शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगें। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप सिंह को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट का प्रभार सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक को पूर्ववत जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है।