बाटनीकल गार्डन में एक युवक से लूट, चौकीदारों ने एक आरोपित को पकड़ा, तीन फरार
वारासिवनी। वारासिवनी थाना के ग्राम गर्रा बाटनिकल गार्डन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब चार युवकों ने नदी किनारे के रास्ते से आकर पार्क में बैठे एक युवक को धमका कर उससे पैसों व मोबाइल की लूट कर फरार हो गए।जिसमें एक आरोपित को गार्डन के चौकीदारों ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार युवक से पांच हजार रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर उसका गला दबाकर उसके पर्स में रखे पैसे और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। इधर, शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गार्डन के चौकीदारों ने लुटेरों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की। लेकिन एक आरोपित पकड़ा गया और तीन मौके से फरार हो गए।चौकीदारों ने एक आरोपित को वारासिवनी पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया आरोपित विशाल पिता लक्ष्मण परते शंकर नगर वार्ड नंबर 32 का रहने वाला है।
लुटेरे आरोपित युवक ने स्वयं को किया घायल:
मोती नगर निवासी एक युवक अपने साथी मित्र के इंतजार में गार्डन में बैठा हुआ था, तभी नदी किनारे के रास्ते से चार लुटेरे युवक बाटनिकल गार्डन में घुसे। जिन्होंने उक्त युवक से नशा करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। जब उक्त युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपित युवकों ने उसका गला दबाना शुरू कर दिया और उसकी जेब में रखे पर्स और हाथ में रखे मोबाइल को छीन कर फरार हो गए।युवक ने शोर मचाया जहां शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे चौकीदारों ने आरोपित विशाल परते को पकड़ लिया। जबकि तीन अन्य आरोपित भाग गए। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित ने अपने आप को बचाने के लिए कई बार अपना सिर जमीन में पटका और कांटेदार झाड़ और सीमेंट कुर्सी में हाथ मार कर अपने आप को घायल कर लिया है।
बाटनिकल गार्डन में लूट की वारदात को अंजाम देते पकड़ा गया। आरोपित के मुताबिक उसके साथ एकोड़ी के तीन और साथी मादक प्रदार्थ गांजे का सेवन करने के लिए गार्डन में आए थे जो युवक का पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों में एकोड़ी निवासी रफीक खान पिता गुलाब खान, बबलू पटेल औऱ साबिर खान का भी समावेश है। जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।जिनकी तलाश वारासिवनी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपित स्वयं को बता रहा नपा कर्मी:
लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित विशाल परते प्रारंभिक पूछताछ में स्वयं को नगरपालिका का कर्मचारी बता रहा है। आरोपित के मुताबिक उसकी ड्यूटी वैनगंगा नदी छोटे पुल में लगी है जो पुल में किए गए पानी बंधन के कार्य को देखता है। जो अपने अन्य साथियों के साथ अक्सर बाटनिकल गार्डन आता था। जिसे लूटपाट के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गार्डन में आए दिन हो रही लूटपाट की वारदात:
गार्डन में लूटपाट का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसी वारदातें पहले भी हो चुकी है और गार्डन में आए दिनों ऐसी वारदाते होती रहती है।जहां पिछले चार दिनों के भीतर कई लोगों के साथ आरोपितों ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन लोकलाज के चलते युगलों ने लूटपाट यह बात किसी से नहीं बताई है।
आरोपित को पकड़कर पुलिस के किया गया हवाले:
गर्रा गार्डन प्रभारी नीतू गोस्वामी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गार्डन में लूटपाट की जानकारी मिल रही थी। गार्डन के सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया गया था। एक ऐसी ही वारदात हुई जिसमें कुछ आरोपितों ने एक युवक के साथ लूटपाट की और उनका पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। जिसमें से एक आरोपित को घेराबंदी कर गार्डन के चौकीदारों द्वारा पकड़ा गया है। जिसे डायल 100 की मदद से पुलिस के हवाले किया गया है।