तीन दिन के अंदर पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल करो, वरना हड़ताल करेंगे
बालाघाट। बुलंद नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहासिकया संगठन के बैनर तले आज 26 मई को आंगनबाड़ी कर्मियों ने एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के अंदर पांच आंगनबाड़ी कर्मियों की बहाली किए जाने की मांग की है और बहाली न होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान ज्योति तिलासे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व में प्रदेशव्यापी हड़ताल की कड़ी में 16 मार्च से जिले में कलम बंद हड़ताल शुरू की गई थी जिसके चलते पांच आंगनबाड़ी कार्यकताओं की सेवा समाप्ति की गई इसी दौरान कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने पंडाल में पहुंचकर हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों से कहा था हड़ताल समाप्त कर दें जिन आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा समाप्त की गई उन्हें दो पेशी में वापस ले लिया जाएगा। लेकिन डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते ही आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के अंदर बहाली करने और न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बैठक का भी आयोजन किया गया है और रणनीति बनाई गई है।
इन आंगनबाड़ी कर्मियों की हुई है सेवा समाप्त:
जिला प्रशासन ने हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों में से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुबीना अली सेक्टर वन, गायत्री सोनकर सेक्टर वन, योगिता कावड़े सेक्टर टू शहरी परियोजना, जीरा कावरे लिंगा व गीता बागड़े टवेझरी ग्रामीण परियोजना की सेवा समाप्ति की है जिनकी बहाली के लिए लगातार संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है और आज भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रही।