शहर में 10 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित
बालाघाट। मंगलवार को मेंटेनेंस के लिए सुबह सात बजे बंद हुई बिजली 10 घंटे तक चालू नहीं हुई। लोड बढऩे से पैनल में आई खराबी को सुधारने में पांच घंटे लग गए। सात जून को शहर के कुछ हिस्सों में 132 केवी व 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस करने के लिए सुबह सात बजे 11 बजे तक घोषित कटौती की गई थी। साढ़े 11 बजे बिजली तो चालू हुई, लेकिन आते ही बंद हुई तो पांच घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। सुबह सात बजे से शहर में लोग विद्युत आपूर्ति बाधित होने से परेशान होते रहे। जिला पंचायत, पुराना कलेक्ट्रेट में स्थित निर्वाचन कार्यालय में कामकाज बाधित हुआ। काली पुतली चौक से हनुमान चौक तक सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों में बिजली बंद होने से गर्मी से हलाकान होते रहे। कामकाज भी प्रभावित हुआ।
यहां बंद रही बिजली:
शहर में 132 केवी सब-स्टेशन से एमपीइबी कालोनी, सिंधी आटा चक्की, दीनदयाल पुरम विश्वेश्वरैया चौक,पीएचई आफिस एलआइसी,आंबेडकर चौक, पुलिस थाना डीआईजी कार्यालय, पीजी कालजे, काली पुतली चौक, पोस्ट आफिस रोड, हनुमान मंदिर रोड दीक्षित बुक, राजहंस होटल, रामलीला मैदान पुराना राम मंदिर।व 11 केवी 11 केवी से रेल्वे स्टेशन एमएलबी स्कूल पवार छात्रावास, मिताली हास्पिटल, आयुष्मान हास्पिटल सोगापथ,लक्ष्मीपथ,डाक्टर डाण् महाजन, स्वर्ण इंजीनियरिंग, झूलेलाल धर्मशाला, होटल मल्लिका अर्जुन, होटल मिड-टाउन होटल गुलमोहर, डाक्टर विकास बिसेन, राम मंदिर, एक्सिस बैंक, प्रकाश टायर, स्नेह नगर, केशर प्लाजा, आरोग्य हास्पिटल, हनुमान चौक रेलवे स्टेशन रोड पुराना पंजाब बैंक धनराज काम्पलैक्स बाघरेचा काम्पलैक्स गोंदिया रोड में आपूर्ति बाधित रही।
इनका कहना ...
शहर के कुछ हिस्से में मेंटेनेंस के लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक कटौती की गई थी।इसके बाद 132 केवी के पैनल में खराबी आ जाने से आपूर्ति बहाल करने में समय लगा है।
-एचसी यादव,सहायक अभियंता शहर।