चौथे दिन 14 प्रत्याशियों ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
18 जून नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि
बालाघाट। नाम निर्देशन पत्र भरने के चौथे दिन आज 15 जून 2022 को नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्डों से पार्षद के निर्वाचन के लिए कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। तीसरे दिन 10 एवं दूसरे दिन 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र बालाघाट के पार्षद पद के लिए अब तक कुल 29 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जाम किये जा चुके है। नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड पार्षद का फॉर्म भरने के लिए आज 15 जून को 39 लोगों ने फार्म ले गये है। इस प्रकार अब तक कुल 268 लोगों द्वारा फार्म ले जाए गए हैं।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन आज 15 जून को वार्ड क्रमांक-04 से संतोष बाहेश्वर, रूपलाल कुतराहे, मो. असगर, वार्ड क्रमांक-07 से खेमलता मराठे, वार्ड क्रमांक-09 से सायमा खान, वार्ड क्रमांक-11 से सरिता उईके, वार्ड क्रमांक-12 से संध्या धुवारे, दीपिका मात्रे, वार्ड क्रमांक-13 से रवि बनाफर, गोपीचंद शिंदे, वार्ड क्रमांक-14 से मनीष बारमाटे, वार्ड क्रमांक-19 से विशाल मंगलानी, वार्ड क्रमांक-30 से जितेन्द्र पिता बलवीर एवं वार्ड कमांक-33 से राकेश सिंगारे ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के 04 नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, लांजी एवं कटंगी के निर्वाचन के लिए 11 जून 2022 को अधिसूचना जारी की गई है। नाम निर्देशन पत्र 18 जून को दोपहर 03 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को की जायेगी । चुनाव नहीं ल?ने वाले प्रत्याशी 22 जून को दोपहर 03 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। नगरीय निकाय के चुनाव-2022 दलीय आधार पर होंगें अत: दलों के प्रत्याशियों को उनके निर्धारित चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगें। निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्हों में से आबंटित किये जायेंगें।
नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड क्रमांक-01 से 11 तक के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-102 में जमा किये जा रहे है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 12 से 22 तक के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-118 में एवं वार्ड क्रमांक-23 से 33 तक के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-205 में जमा किये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 वार्ड के नाम निर्देशन पत्र वारासिवनी में जमा किये जा रहे हैं। इसी प्रकार नगर परिषद लांजी के 15 वार्डों के नाम निर्देशन पत्र लांजी एवं कटंगी के 15 वार्डों के नाम निर्देशन पत्र कटंगी में जमा किये जा रहे हैं।
नगरीय निकायों के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें। जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी में प्रथम चरण में 06 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। नगरीय क्षेत्र वारासिवनी में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 32 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बालाघाट, नगर पंचायत कटंगी एवं लांजी में द्वितीय चरण में 13 जुलाई 2022 को मतदान कराया जायेगा। नगर पालिका बालाघाट के 33 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 93 मतदान केन्द्र बनाये गये है। नगर परिषद कटंगी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 20 एवं नगर परिषद लांजी के 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा। पहले चरण के नगरीय निकाय की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।