बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 14 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई

आकाशीय बिजली से बचने सावधानियां बरतें
वर्षा ऋतु में आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु एवं जल-धन हानि हो जाती है। थोड़ी सावधानी बरती जाये तो इससे बचा जा सकता है और नुकसान कम हो सकता है। अगर किसान भाई बिजली गिरने वाले इलाके में हैं, तो खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आस पास बिल्कुल न जाएं। इस के साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें ।  बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें। इसके अलावा छाते का इस्तेमाल भी न करें और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें । अगर आपके आसपास पेड़ है तो पेड़ की ऊंचाई के चार गुना दूर खड़े हो जाये। 
बिजली गिरने की स्थिति में किसान भाई घर के अंदर चले जाएं। अगर आप कहीं बाहर हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सब से पहले खुली जगह पर ही कान बंद कर के घुटनों के बल बैठ जाएं। अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट ले ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव हो, इससे खतरा टल सकता है। इसके बाद घर चले जाएं। जिले में बिजली गिरने की सम्भावना देखते हुए किसान भाईयों के लिए चेतावनी  है कि जानवरो को जैसे गाय, भैस, बकरी आदि को खुले में चराते वक्त सावधानी बरते ।
 जिले में 14 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड
01 जून 2022 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 17 जून 2022 तक बालाघाट जिले में 14 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 82 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 17 जून 2021 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 04 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। माह जून में सामान्य रूप से 212 मि.मी. वर्षा हो जाना चाहिए और उसमें से 17 जून तक 121 मिमी वर्षा होना चाहिए। 
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून 2022 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान लांजी तहसील में 15 मि.मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 23 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 04 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 17 जून 2022 तक बालाघाट तहसील में 48 मि.मी., वारासिवनी तहसील में 07 मि.मी., बैहर तहसील में 00 मि.मी., लांजी तहसील में 53 मि.मी., कटंगी तहसील में 03 मि.मी., किरनापुर तहसील में 00 मि.मी., खैरलांजी तहसील में 03 मि.मी., लालबर्रा तहसील में 04 मि.मी., बिरसा तहसील में 10 मि.मी., परसवाड़ा तहसील में 02 मि.मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 23 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 14 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.