पांच लोगों को ब्लैकमेल कर एक लाख 35 हजार की ठगी, पीडि़तों ने साइबर सेल में की शिकायत
बालाघाट। इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म पर चैटिंग एप के माध्यम से अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारना जिले के लोगों महंगा पड़ रहा है। यहां निवेदन स्वीकार कर वीडियो काल पर वार्तालाप के बाद ब्लैकमेल कर ठगी की जा रही है। ऐसे मामलों की पांच शिकायतें साइबर नोडल शााखा में की गई है।
15 दिनों में पांच लोगों ने की शिकायत:
कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में पिछले 15 दिनों में ऐसी पांच शिकायतें आ चुकी है, जिसमें पीडि़त ने पहले झांसे में आकर फेसबुक, गूगल चैट और वॉट्सएप पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद कथित आरोपी द्वारा बातों में उलझाकर उनका न्यूड वीडियो बना लिया। अब आरोपियों द्वारा उन्हें उक्त अश्लील वीडियो उनके फ्रेंड लिस्ट में साझा करने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने का डर दिखाकर पैसे ऐंठ रहे हैं। शिकायत करने वाले पांच लोगों से अब तक कुल एक लाख 35 हजार रुपये ठगे जा चुके है जिनकी शिकायत उन्होंने साइबर नोडल शाखा में दर्ज कराई है। टीम मामले की जांच कर रही है।
वीडियो वायरल करने की दे रहे धमकी:
साइबर नोडल शाखा में पदस्थ विवेचक चांदनी शांडिल्य ने बताया कि जिले में जागरुकता के अभाव और झांसे में आकर ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महिला दोस्त बनकर पहले पीडि़तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई फिर बातों में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए। अब इसी वीडियो को पीडि़तों के अकाउंट और उनके परिजनों व दोस्तों से साझा करने का डर दिखाकर उनसे पैसों की डिमांड की जा रही है। कुछ पीडि़त डर के कारण आरोपियों के बैंक खाते में पैसे भी डाल चुके हैं।
हरियाणा और राजस्थान की मिली लोकेशन:
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वालों द्वारा पैसों की डिमांड के लिए किए जाने वाले कॉल की डिटेल खंगालने पर अब तक ये जानकारी सामने आई है कि ये कॉल हरियाणा तथा राजस्थान की अलग.अलग लोकेशन से आए है जिन्हें ट्रैश किया जा रहा है। इसके अलावा पीडि़तों द्वारा आरोपियों के जिन बैंक खातों में रकम डाली गई है उसे फ्रीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
35 साल से अधिक उम्र के पीडि़त:
बताया गया कि पिछले 15 दिनों में सेक्सटॉर्शन की शिकायत दर्ज कराने वाले ज्यादातर पीडि़त 35 साल से अधिक उम्र के और सभी पुरुष हैंए जो ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए हैं। इनमें दो बालाघाट के, एक वारासिवनी, एक मलाजखंड तथा एक रामपायली का पीडि़त है। साइबर शाखा ने पीडि़तों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
बरते सावधानियां:
कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि बड़े शहरों की तरह छोटे जिलों में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बालाघाट में ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए इलेक्ट्रानिक मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त चैटिंग एप पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट कभी भी स्वीकार न करें। इसके अलावा अपनी जानकारी मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक न करें। साथ ही प्रोफाइल लॉक का ऑप्शन का इस्तेमाल जरूर करें। अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे चैटिंग के दौरान अश्लील बातें या वीडियो कॉल करने की कोशिश करता है तो उसकी आईडी ब्लॉक करें।