बालाघाट में लालबर्रा तहसीलदार का रीडर 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बालाघाट। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (इओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने रविवार की देर शाम लालबर्रा तहसीलदार के रीडर पैमेन्द्र हरिनखेड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट निवासी अरुण जेठवा की शिकायत पर की है।
जानकारी के अनुसार अरुण जेेठवा की फैक्ट्री औद्योगिक नगरी गर्रा में स्थित है। इस फैक्ट्री के खसरे से उसके भागीदारों, जो अब अलग हो चुके हैं, के नाम हटाने के लिए अरुण जेठवा द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था। इस मामले में रीडर द्वारा आवेदक से पचास हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी, जो चालीस हजार रुपए में तय हुआ था। तय राशि में से रीडर द्वारा पांच हजार रुपए की राशि 15 जून को ले ली गई है। शेष राशि बाद में देना तय हुआ था।
इसी दौरान आवेदक द्वारा इस मामले की शिकायत इओडब्ल्यू में कर दी गई। नियत समय अनुसार 19 जून को रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हजार रुपए देना तय हुआ था। रविवार की देर शाम अरुण जेठवा द्वारा रिश्वत की शेष राशि 35 हजार रुपए रीडर के घर में दे रहे थे, जिसे इओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में इओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक शशिकला मस्कूले, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।