वार्ड नंबर _4 बालाघाट वार्ड वासियों की और से मतदान का बहिष्कार
बालाघाट| वार्ड नंबर 4 के नगर वासियों ने चुनाव का किया बहिष्कार कारण बताया सुषमा लेआउट में आज तक नाली सड़क पानी आदि की व्यवस्था प्रशासन ने नहीं कर पाया इसलिए सुषमा लेआउट के वार्ड नंबर 4 के नगर वासियों ने नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार किया है उन्होंने बताया लगभग 500 मतदाता सुषमा लेआउट के वोट करने नहीं जाएंगे जब तक विकास नहीं होगा तब तक मतदान नहीं किया जाएगा