balaghat news total20/06/2022

*नगर पालिका बालाघाट के 04 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त*
*22 जून को होगी नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन*
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले के 04 नगरीय निकाय बालाघाट से पार्षदों के निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज 20 जून को जांच की गई। जांच में नगर पालिका परिष्द बालाघाट के 04 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान प्रत्याशियों के दस्तावेजों को देखा गया और प्रत्याशियों द्वारा लगाई गई आपत्तियों को सुनने के बाद उनका निराकरण किया गया। 
आज 20 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय की उपस्थिति में नगर पालिका बालाघाट के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई । जांच के बाद नगरीय क्षेत्र बालाघाट के *वार्ड क्रमांक-04 के प्रत्याशी राजेश नागेश्वर, वार्ड क्रमांक-16 के प्रत्याशी मनीष वर्मा, वार्ड क्रमांक-17 की प्रत्याशी नीतू कसार एवं वार्ड क्रमांक-29 की प्रत्याशी कमला बाई नागदेवे* के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है। इस प्रकार अब नगर पालिका बालाघाट के 33 वार्डों से पार्षद के लिए कुल 199 प्रत्याशी है।
 वन विभाग के उड़नदस्ता ने सोनपुरी में जब्त की गई 
0.233 घनमीटर सागौन एवं हल्दू की लकड़ी
मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी उत्तर (सामान्य) वनमंडल बालाघाट श्री अभिनव पल्लव एवम उपवनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट श्री प्रशांत साकरे के आदेशानुसार श्री धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में श्री शिशुपाल गनवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह, श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं श्री सुखलाल मडावी, संजय मरकाम स्थाईकर्मी, श्री शंभू यादव तथा उत्तर उकवा (सामान्य) वन परिक्षेत्र का स्थानीय अमला द्वारा दिनांक 20 जून 2022 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम-सोनपुरी (उकवा) में सर्च वारंट के तहत मनोज पिता आत्माराम जाति मरार के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में हल्दू एवम सागौन प्रजाति के कुल 18 नग (लगभग 0.233 घनमीटर) चिरान एवं काष्ठ की जब्ती की गई है । विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर उत्तर उकवा (सामान्य) वन परिक्षेत्र को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है। 

_-----------------------
 पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के आनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी
अब 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
प्रदेश शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण श्रीमती अंजना जैतवार ने बताया कि पात्रता रखने वाले पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए अब 30 जून 2022 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। 
_----_------------------
 11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई 12 वीं की पूरक परीक्षा
264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं की सभी विषयों की पूरक परीक्षा आज दिनांक 20 जून 2022 को बालाघाट में 11 केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 3347 परीक्षार्थी दर्ज थे। जिसमें 264 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा 3083 परीक्षार्थी उपस्थित रहे है। पूरक परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय द्वारा शासकीय मालबा बालाघा,ट शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा का संचालन पाया गया ।
______________

 23 जून को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का बालाघाट आगमन
      बालाघाट जिला के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं तथा उनके आश्रितों को सूचित किया गया है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सिवनी (म0प्र0) ग्रुप कैप्टन अमिताभ रावत (से0नि0) का दिनांक 23 जून 2022 को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे प्रात: 11 बजे कलेक्टर, बालाघाट से भेंट करेंगें और उसके पश्चात विश्रामगृह बालाघाट में दोपहर 12 बजे से भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की बैठक में सम्मलित होंगे। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवायें एवं सेवारत सैनिकों के परिजनों से उनकी समस्या पर चर्चा करेंगें। भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों को अपने आवेदन दो प्रतियों में आवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। अपनी समस्या वे अधिकारी को स्वयं भी बता सकते है।  

------+++++--------
 पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता
 के लिए MPTAASC पोर्टल पर आवेदन की अंतिम 30 जून हुई
वर्ष 2021- 22 मे MPTAASC  पोर्टल पर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता PMS/Aawas के लिए आवेदन करने की अंतिम बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2022 निर्धारित थी। जिले में संचालित कालेजों में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्रायें पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता PMS/Aawas के लिए 30 जून 2022 तक MPTAASC  पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ने सभी कालेजों के प्राचार्यों से कहा है कि निर्धारित तिथि से सभी विद्यार्थियो को पुन: अवगत कराये एवं इस सूचना को संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पाय करना सुनिश्चित करें।  ताकि सभी विद्यार्थियो को योजना का लाभ मिल सके । नियत तिथि के पश्चानत कोई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह जाता है, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संस्थात प्रमुख की होगी ।
_-----------------------
 जिले में 52 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड
बिरसा में सबसे अधिक एवं किरनापुर में सबसे कम वर्षा
01 जून 2022 से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 20 जून 2022 तक बालाघाट जिले में 52 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 95 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 20 जून 2021 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 22 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 179 मि.मी. वर्षा बिरसा तहसील में एवं सबसे कम 02 मि.मी. वर्षा किरनापुर तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। माह जून में सामान्य रूप से 212 मि.मी. वर्षा हो जाना चाहिए और उसमें से 20 जून तक 142 मिमी वर्षा होना चाहिए।
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2022 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 14 मि.मी., वारासिवनी में 13 मि.मी., बैहर में 17 मि.मी., लांजी में 15 मि.मी., कटंगी में 00 मि.मी., किरनापुर में 00 मि.मी., खैरलांजी में 02 मि.मी., लालबर्रा में 06 मि.मी., बिरसा में 165 मि.मी., परसवाड़ा में 03 मि.मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 08 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 22 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 20 जून 2022 तक बालाघाट तहसील में 75 मि.मी., वारासिवनी तहसील में 24 मि.मी., बैहर तहसील में 25 मि.मी., लांजी तहसील में 68 मि.मी., कटंगी तहसील में 13 मि.मी., किरनापुर तहसील में 02 मि.मी., खैरलांजी तहसील में 06 मि.मी., लालबर्रा तहसील में 98 मि.मी., बिरसा तहसील में 179 मि.मी., परसवाड़ा तहसील में 20 मि.मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 56 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 52 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
[20/06, 22:30] Rakesh Singh: नगर पालिका बालाघाट के 04 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त
22 जून को होगी नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले के 04 नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी एवं लांजी से पार्षदों के निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज 20 जून को जांच की गई। जांच में नगर पालिका परिष्द बालाघाट के 04, वारासिवनी के 03 एवं लांजी के 04 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान प्रत्याशियों के दस्तावेजों को देखा गया और प्रत्याशियों द्वारा लगाई गई आपत्तियों को सुनने के बाद उनका निराकरण किया गया। 
आज 20 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय की उपस्थिति में नगर पालिका बालाघाट के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई । जांच के बाद नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-04 के प्रत्याशी राजेश नागेश्वर, वार्ड क्रमांक-16 के प्रत्याशी मनीष वर्मा, वार्ड क्रमांक-17 की प्रत्याशी नीतू कसार एवं वार्ड क्रमांक-29 की प्रत्याशी कमला बाई नागदेवे के नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिये गये है। इस प्रकार अब नगर पालिका बालाघाट के 33 वार्डों से पार्षद के लिए कुल 199 प्रत्याशी है। 
नगर पालिका वारासिवनी के 15 वार्डों से कुल 68 प्रत्याशियो द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। आज 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद वार्ड क्रमांक-04 से अनिता निकुरे, वार्ड क्रमांक-07 से सीमा रमेश देव्हारे तथा वार्ड क्रमांक-09 से नंदकिशोर पांडे का फार्म निरस्त किया गया है। इस प्रकार अब नगर पालिका वारासिवनी के 15 वार्डों से पार्षद के लिए 65 प्रत्याशी है। 
नगर पंचायत लांजी के 15 वार्डों के लिए 78 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। आज 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद वार्ड क्रमांक-06 से मनीषा एवं छाया बड़में, वार्ड क्रमांक-08 से सीमा महोबिया एवं वार्ड क्रमांक-13 से अनिल शिवालिया का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार नगर पंचायत लांजी के 15 वार्डों से अब 74 प्रत्याशी है। 
नगर पंचायत कटंगी के 15 वार्डों से 60 प्रत्याशियों द्वारा पार्षद के निर्वाचन के निए नाम निर्देशन जमा किये गये है। आज 20 जून को जांच में किसी भी प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त नहीं हुआ है। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 22 जून को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 22 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.