मुक्की के बिसनपुरा कैम्प के पास बाघ को देखकर सीएम ने कहा, वाह.. तो तुम हो हमारी शान

 मुक्की के बिसनपुरा कैम्प के पास बाघ को देखकर सीएम ने कहा, वाह.. तो तुम हो हमारी शान



बालाघाट। कान्हा की सैर करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दूसरी सफारी में आखिरकार दिख ही गया बाघ। शनिवार को कान्हा के मुक्की गेट से सुबह पार्क में प्रवेश कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह व बेटे कुनाल और कार्तिकेय ने बिसनपुरा कैम्प के आगे डीबी-3 बाघ का दीदार किया। कान्हा में बढ़ते पर्यटन और पर्यटन विकास की संभावना को विकसित करने बाघों की अहम भूमिका है। यहां बाघ को देख सीएम भी रोमांचित हुए। डीबी-3 बाघ को देखकर सीएम ने उसे धन्यवाद देते हुए कहा कि वाह! तो तुम हो हमारी शान, यह पल उनके महज बाघ दर्शन की ही नहीं, बल्कि बाघ राज्य के मुखिया होने के प्रसन्नता का रहा है। बाघ दिखने के बाद सीएम ने कहा, अब हमारी यात्रा सफल हो गई।

मुक्की परिसर में सीएम ने किया पौधारोपण और सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुक्की गेट परिसर में अपने परिवार के साथ आम, आंवला, जामुन, अमरूद के पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ केवल हमें जीवन ही नहीं देते बल्कि वर्षा जल को अवशोषित कर वर्षा के रूप में जल भी प्रदान करते हैं। वृक्ष चिड़ियों को आश्रय देते हैं, साथ ही कीट पतंग आदि कई जिंदगियों का भी आश्रय स्थल होते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए तथा सुरक्षित जीवन के लिए हमें पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति पेड़ लगाएं। शादी-विवाह के अवसर पर, जन्मदिन तथा माता-पिता के पुण्यतिथि या विशेष अवसरों पर वृक्ष लगाना चाहिए। इस अवसर पर कान्हा पार्क के वन संरक्षक नरेश यादव, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा, सहायक संचालक उद्यान सी बी देशमुख, उद्यान विस्तार अधिकारी हरगोविंद धुवारे उपस्थित थे।

समस्या भी सुनीः

मुक्की बालाघाट की निवासी जुगन बाई तेकाम ने मुख्यमंत्री चौहान को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उसके पति सुखमन सिंह तेकाम कान्हा पार्क में स्थाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। उनकी कोरोना काल में मृत्यु हो गई है, लेकिन उसे अब तक नियुक्ति नहीं मिली है, अतः उसे नियुक्ति प्रदान की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.