*एसडीओ श्री कौशिक गंभीर रूप से घायल : नागपुर में उपचार जारी*
बालाघाट| जिला बालाघाट की तहसील बैहर के मनरेगा सहायक यंत्री श्री कौशिक विगत दिवस सीएम मप्र के कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने मुक्की गए थे जहां से लौटते समय उनकी स्वयं की कार जिसे श्री कौशिक चला रहे थे अनियंत्रित होकर झाड़ से जा टकराई । दुर्घटना में श्री कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका प्राथमिक उपचार गणपति मेमोरियल हॉस्पिटल में किया जाकर उन्हें सघन उपचार हेतु वोकार्ड हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती कराया गया है । चिकित्सकों ने 24घंटे अत्यधिक संकट भरे बताया है । श्री कौशिक के चाहने वालों ने ईश्वर से प्रार्थना करी है कि वे जल्द स्वस्थ होकर बालाघाट आये ।