जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में सूअरों के जमावड़ा

 जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में सूअरों के जमावड़ा



बालाघाट। जिला अस्पताल में स्थित ट्रामा सेंटर परिसर में गंदगी होने से सूअरों का जमावड़ा बना रहता है और इससे गंदगी फैल रही है।ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ उनके स्वजनों को परेशान होना पड़ता है।गंदगी को लेकर अनेक बार जिम्मेदारों के संज्ञान में लाने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।बावजूद हालात जस के तस नजर आ रहे है।अस्पताल में आने वाले गर्भवती महिलाओं के स्वजनों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ट्रामा सेंटर के बाजू वाले चैनल गेट के पास इतनी गंदगी है कि वहां पर दो मिनट खड़े रहना मुश्किल है।अस्पताल में लोग बीमार होकर इलाज कराने आ रहे है,लेकिन मरीजों के साथ आने वाले स्वजन कही बीमार न हो जाए यह डर सता रहा है।

अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले स्वजनों ने बताया कि ट्रामा सेंटर के समीप वाले एरिया में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का केंद्र है।जहां लोगों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जा रहा है और उसी के पास ट्रामा सेंटर का चैनल गेट है वहां से भर्ती मरीजों के स्वजनों को आना जाना करना प?ता है।इतना ही नहीं लोग प्रमाण पत्र के लिए खड़े रहते है,लेकिन वहां पर गंदगी देख लोग खड़े नहीं हो पा रहे है।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मांग की है कि गंदगी सफाई करवाई जाए ताकि यहां पर सूअरों का जमावड़ा न लग पाए।

इनका कहना

मरीजों के स्वजनों द्वारा ऊपर से खाना खाकर उसका पानी वहां पर फेंक देते है।जिससे गंदगी हो गई है।सूअरों को रोकने के लिए परिसर में जाली और बाउंड्रीवाल की व्यवस्था नहीं है जल्द कलेक्टर को अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।सफाई करवाने के निर्देश दिए जाएंगे।

संजय धबडग़ांव, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.