समाजसेवी प्रमोद नगपुरे ने निर्विरोध पंचायत को एक लाख का स्वछेदान

समाजसेवी प्रमोद नगपुरे ने निर्विरोध पंचायत को एक लाख का स्वछेदान

समाजसेवी प्रमोद नगपुरे ने पंचायत में समरसत्ता के लिए दिये राशी





बालाघाट। किरनापुर-लांजी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी प्रमोद नगपुरे के द्वारा विगत 25 वर्षो से लांजी क्षेत्र की जनता के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहें है लेकिन उनके द्वारा किरनापुर-लांजी विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही पहल करते देखे गये है, वह भी समरसत्ता के भाव से पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने पर पंचातय के विकास के लिए एक लाख रूपये का अनुदान राशी प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि स्व. अमृतलाल नगपुरे शिक्षक के पुत्र प्रमोद नगपुरे ग्राम परसोड़ी तहसील लांजी निवासी एक समाजसेवी के रूप में लोगों के सामने आये, उन्होने समासेवी व राजनीति के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत पूर्व विधायक भागवत भाऊ नगपुरे से मिली, उन्होने समाजसेवी के रूप में कार्य करते हुए राजनीति में कदम रखा और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वह भाजपा  के ओर से विधानसभा चुनाव मैदान में नजर आ सकते है क्योंकि उन्होने अभी तक निर्दलिय रूप से समाजसेवी का कार्य किया और गत दिवस किरनापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई है। 

समाजसेवी प्रमोद नगपुरे से चर्चा के दौरान उन्होने कहा की समाजसेवी के रूप में विगत 25 वर्षो से निस्वार्थ भाव से सेवा का अवसर मिल रहा है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है आगे भी लोगों की सेवा का अवसर मिलता रहें। मेरे द्वारा समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में विकास को लेकर दो बार जनपद का चुनाव भी लड़ चुका हुं और एक बार लोकसभा में निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में लोगों के सामने पहुंचा था। उन्होने आगे कहा की पहली बार लांजी से लगे महाराष्ट्र के आमगांव में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां लांजी व किरनापुर क्षेत्र के लोगों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। गत दिवस सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंच पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं मेरे द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सभी पंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईस दि गयी थी कि निर्विरोध पंचायत निर्वाचित कराओं और मेरे ओर से ग्राम के विकास के लिए एक लाख रूपये का पुरूस्कार पाये, जिसके तहत वारी पंचायत को एक लाख रूपये का पुरूस्कार स्वरूप राशी दि गई है, जहां देखा गया है कि समरसत्ता के तहत यह बहुत अच्छा कदम है। वहीं उन्होने विधानसभा को लेकर अपनी दावेदारी के रूप में कहा की भाजपा के रूप में आने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं के मध्य में पहुंचकर जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान हो सकता है। जिससे समाजसेवी के रूप में विधानसभा क्षेत्र में विकास  करने का अवसर मिलेंगा।

--------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.