चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने मतपत्र प्रिटिंग कार्य का किया निरीक्षण
बालाघाट एवं लांजी में नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया भी देखी
बालाघाट| मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन पर निगरानी रखने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री शरद कुमार श्रोत्रिय को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने आज 18 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट एवं लांजी में नगरीय निकाय के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया को देखा। इसके पश्चात उन्होंने प्रथम चरण में होने वाले पंचायत निर्वाचन के लिए चल रहे मतपत्र प्रिटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम भी उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने पीजी कालेज बालाघाट में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण को भी देखा। इस दौरान उन्होंने मतपत्रों की प्रिंटिंग कार्य में लगे कर्मचारियों एवं मतदान दलों के कर्मियों से कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और निष्पक्ष होकर कार्य करें। सभी शासकीय सेवकों का दायित्व है कि वे मतदान शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करायें। शासकीय सेवकों के बारे में कहीं भी शिकायत नहीं आना चाहिए।