बिना भवन शुरू हुई सीएम राइज स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया
बालाघाट। महानगरों की तर्ज पर जिले में भी हाईटेक स्कूल के माध्यम से केजी वन से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अतिमहत्वपूर्ण योजना सीएम राइज स्कूल का संचालन मुख्यालय स्तर पर वीरांगना रानीदुर्गावती विद्यालय में किया जा रहा है। एक जून से एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन भवन निर्माण न होने से संपूर्ण सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना जमीनी स्तर पर अधूरी ही है। इसके पूर्ण होने के लिए लंबा इंतजार करना प?ेगा।
अंग्रेजी माध्यम के लिए नहीं है भवन, हिंदी मीडियम भी दूसरी स्कूल में
सीएम राइज स्कूल में भवन न हो पाने के कारण कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में सीएम राइज स्कूल में पडऩे का सपना लेकर स्कूल खुलने का इंतजार करने वाले बच्चों व उनके पालकों को इंतजार करना पड़ेगा और निजी स्कूल में बच्चों को पढाना होगा। बता दें कि स्कूल परिसर में भवन निर्माण के लिए कम से कम दो वर्ष लगेंगे जिसके बाद ही कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम का संचालन हो सकेगा। वहीं केजी वन से लेकर आठवीं तक हिंदी मीडियम की कक्षाएं भी दूसरी स्कूल में संचालित होगी।
वर्तमान में इस तरह से होगा स्कूल का संचालन
एक जून से केजी वन, केजी टू व पहली अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है और साथ ही कक्षा नवमीं एवं 11 में हिंदी एवं अंग्रेी माध्यम के लिए आवेदन पत्र का वितरण शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती स्कूल से किया जा रहा है। केजी वन से आठवीं तक हिंदी माध्यम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र का वितरण शासकीय माध्यमिक शाला जयहिंद टाकीज से किया जा रहा है जो 06 जून तक किया जाएगा और सात जून को प्रवेश सूची का प्रकाशन दोपहर 12 बजे किया जाएगा तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 11 जून रहेगी।
इन विषयों को चुन पाएंगे विद्यार्थी
सीएम राइज स्कूल में कक्षा नवमीं में आइटी या इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर लेने की सुविधा छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही हिंदी माध्यम में कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित तथा अंग्रेजी माध्यम जीवविज्ञान एवं गणित संकाय विषय को लेकर विद्यार्थी पढ़ाई कर पाएंगे।
सभी संकायवार होगी 55 सीट
सीएम राइज स्कूल में सभी संकायवार 55 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा और कक्षा नवंमी में भी 55 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में 110 सीट व हिंदी माध्यम में 160 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
इनका कहना है
सीएम राइज स्कूल के संचालन के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्य शुरू कर दिया गया है, भवन की कमी होने के चलते कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक हिन्दी मीडियम की कक्षाएं जय स्कूल में संचालित की जाएगी और बाकि कक्षाओं का संचालन वीरागंना रानी दुर्गावती स्कूल में किया जाएगा। वहीं कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अंगे्रजी मीडियम का संचालन भवन निर्माण के बाद किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार दो से डेढ वर्ष में भवन का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक हिंदी व अंग्रेजी माध्यम का संचालन वीरागंना स्कूल में ही किया जाएगा।
डा. युवराज राहंगडाले
प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल।