संस्कृति एवम साहित्य शोध समिति की बैठक सम्पन्न
बालाघाट। सांस्कृतिक एवं साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश ,की शोध समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 02 जून 2022 को श्री गुप्ता काम्प्लेक्स मे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में जातिगत आधार पर उनका इतिहास ,संस्कृति एवम रीति रिवाज ,परंपराएं, तीज त्योहार, तथा लोक गीत, लोकोक्तियाँ, दन्त कथाएँ, आदि के शोध का कार्य किये जाने हेतु आवश्यक दल का निर्माण किया जाकर उन्हें मार्गदर्शक विषय वस्तु प्रदान कर नोट बुक प्रदान की गई ।
इसमे सर्व प्रथम मध्य प्रदेश एवम जिले में सर्वाधिक संख्या में उपस्थित पंवार जाति के शोध कार्य के लिए दल तैयार किया गया। इस कार्य हेतु दल प्रमुख, आकांक्षा पटले, तथा सदस्य दीक्षा पटले रोशनी पटले,अंजु चौधरी, निकिता राहंगडाले,का गठन किया गया। इस दल में और सदस्य नियुक्त किया जाना शेष है। यह दल जल्द ही अपना शोध कार्य प्रारंभ करेगी।
द्वितीय में लोधी जाति के दल के गठन का कार्य अंतर्गत नीता नगपुरे, रानी नगपुरे के नेतृत्व में शीघ्र ही दल का गठन किया जावेगा। इसी प्रकार अन्य जातियों का भी जिले ,प्रदेश एवं देश स्तर पर उन जातियों के इतिहास, उद्भव, संस्कृति, रीति रिवाज आदि का शोध कार्य कर समिति हर जाति, समाज की अलग अलग पुस्तकें प्रकाशित की जावेगी जो समाज के काम आएगी। यह शोध कार्य डॉ सतीश चिले एवम डॉ अर्चना चंदेल के मार्ग दर्शन में किये जावेंगे।
इसका उद्देश्य वर्तमान पाश्चात्य सभ्यता की दौड़ में गुम होती भारतीय संस्कृति एवम रीति रिवाज परंपराओं, तथा विलुप्त होते लोकोक्ति दंतकथा मुहावरे आदि को सहेज कर संरक्षित करना है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष एस. के. ठेंगे, मंत्री अशोक सिहांसने "असीम", संरक्षक श्री सुभाष गुप्ता, कार्य कारिणी सदस्य श्री सुरेश टांक, तथा शोधार्थियों में आकांक्षा पटले, दीक्षा पटले, रोशनी पटले, अंजू चौधरी, निकिता राहंगडाले,नीता नगपुरे, रानी नगपुरे आदि उपास्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता श्री एस. के. ठेंगे एवम मार्गदर्शन डॉ सतीश चिले, श्री सुभाष गुप्ता, एवम अशोक सिहांसने ने किया। जो भी छात्र छात्राए इस शोध कार्य में रुचि रखते हैं वे समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। यह कार्य ग्रीष्म अवकाश में किया जाना है।
अशोक सिहांसने असीम
सचिव