अनाधिकृत रूप से चल रहीं दो एंबूलेंस को यातायात पुलिस ने जब्त
बालाघाट। अतिआवश्यक सेवा के रुप में शामिल एंबुलेंसों का संचालन भी नियमों का ताक पर रख कर किया जा रहा है। एक ऐसे ही मामले में यातायात पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दो एंबुलेंस पर कार्रवाई कर उन्हें जप्त किया है। यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पांडेय ने शिकायत की थी जिले में अनाधिकृत रुप से कुछ एंबुलेंसों का संचालन किया जा रहा है। जिसपर अस्पताल परिसर में पहुंचकर एंबुलेंस की जांच की गई इस दौरान एक एंबुलेंस में काली फिल्म लगी होने के साथ ही उसके दस्तावेज पूर्ण नहीं है और दूसरी एंबुलेंस में भी बीमा समेत अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। जिसके चलते ही दोनो एंबुलेंस को जप्त कर उनके विरुद्ध बीमा, दस्तावेज, काली फिल्म समेत अन्य नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले इस तरह से जितनी भी एंबुलेंस अनाधिकृत रुप से नियमों के विरुद्ध चल रही है उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई जाएगी।