जिला कराते संघ के खिलाड़ी भोपाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता के हुये रवाना
बालाघाट । जिला कराते संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनो पहले किया गया था जिसमें प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त खिलाडिय़ो का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिसमें साहिल नारनौरे, यशवी दिनेवार, सेजल रूसी, अनमोल नागवंशी, रिसिका चांदेवार, पायल रामटेके, हिमांशी सिंघरे, अक्ष श्रीनाग, आदित्य मरठे, तनमय पट्टावी, राकेश उइके, मुकेश कुर्राम, वेदांत कोरे, डाली बनकर म.प्र. स्पोर्टस कराते एशोसियेशन द्वारा 3 जून से 5 जून 2022 तक भोपाल में आयोजित है जिसमें जिला कराते संघ के खिलाड़ी भाग लेगे। टीम कोच दिनेश कोरे, टीम मेनेजर रूपेन्द्र बनकर, आकाष झा। इस अवसर पर जिला कराते संघ के अध्यक्ष तपेश असाटी, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष मौसम हरिनखेड़े, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चंदेल, अजय गुप्ता, मधुकर हरपाल, श्रेंयांश वैघ, सचिव कृश्णदास गोंदुड़े ब्लेक बेल्ट प्रशिक्षक इन्द्र कुमार राउत, लकी मड़ावी, राकेश वरकड़े कुलदीप सिंह उइके, लवलीना सेटी, वर्षा चंदेलवार, रूपल गौतम, एवं जिला कराते संघ के समस्त पदाधिकारियो ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।