बेकाबू आटो मकान पर चढ़ा, दोपहिया वाहन चपेट में आया

 बेकाबू आटो मकान पर चढ़ा, दोपहिया वाहन चपेट में आया



बालाघाट। नशे की हालत में आटो चालक सड़क पर बेखोफ होकर आटो को दौड़ा रहे है जिसका नतीजा ये हो रहा है कि ऐसे चालक दुर्घटनाओं को कारित कर रहे है और स्वयं को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दुसरों को भी नुकसान पहुंचा रहे है। एक ऐसा ही मामला 26 जून की रात उस वक्त सामने आया था जब एक सवारी को भरवेली लेकर जा रहा आटो आंवलाझरी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिसमें चालक को जहां गंभीर हालात में मेडिकल रेफर किया गया है तो वहीं सवारी का भी जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, वहीं आज एक बार फिर से नशे की हालत में एक आटो दुर्घटना का शिकार हो गया है।

नशे हालत में कुछ नहीं आया समझ, चढ़ा दिया मकान पर: 

28 जून की सुबह करीब 11.30 बजे बालाघाट की ओर से निकला एक सवारी आटो बैहर चौकी मार्ग पर अचानक की बेकाबू हो गया और यह आटो विपरीत दिशा में जाकर एक पक्के मकान के उपर चढ़ गया है। इस सड़क दुर्घटना में आटो ने मकान के सामने की खडे एक दोपहिया वाहन को भी चपेट में ले लिया जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि जिस वक्त ये सड़क दुर्घटना हुई उससे कुछ समय पहले की वाहन को एक बालिका ने घर के सामने ही खड़ा किया था जिससे जनहानि होने से बच गई है, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

दूर-दूर छिटक कर गिरे चालक-परिचालक:

मिली जानकारी के अनुसार आटो चालक सतीश नगपुरे वार्ड क्रमांक 10 निवासी अपने एक साथी जिसकों वह परिचालक बता रहा था के साथ बस स्टैंड से बैहर चौकी के तरफ जा रहा था अभी वह वार्ड क्रमांक 07 से गुजर ही रहा था कि आटो अचानक बेकाबू हो गया और बैहर मार्ग के तरफ जाने बजाय बालाघाट की ओर अनियंत्रत होकर वार्ड क्रमांक 7 निवासी गणेश कुमार मदनकर के घर के ऊपर चढ़ गया है। इस दौरान आटो ने घर के सामने खड़े दोपहिया वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना आटो में सवार चालक-परिचालक दूर-दूर छिटक कर सड़क पर गिर पड़े जिससे परिचालक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा था वहीं, चालक को चोट आने के बाद भी वह नशे की हालत में लोगों से बात करता रहा।

मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में कराया भर्ती:

बैहर चौकी मार्ग पर सड़क दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है जिसने इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर आवागमन को सुचारु किया है और घायल पड़े चालक-परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मकान मालिक की शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया है।

बैहर चौकी में आटो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक आटो चलाकर दुर्घटना कारित करने के मामले में शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया गया है। यातायात पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाकर ऐसे आटो चालक-परिचालक की जांच की जाएगी जो नशे की हालत में आटो का संचालन कर रहे है और पकड़े जाने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केएस गेहलोत, नगर निरीक्षक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.