जब्त किए बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स, दूसरे दिन दिखा आचार संहिता का उल्लघंन
बालाघाट। नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसके साथ नगरीय प्रशासन नगरीय क्षेत्र में शासकीय भूमि व सार्वजनिक स्थल पर लगे विभिन्ना योजनाओं व प्रचार-प्रसार के बैनर पोस्टर व फ्लैक्स के विरुद्ध संपति विरुपण कार्रवाई बुधवार की देशाम से ही कार्रवाई शुरु की गई जो देररात जक जारी रही लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद भी सड़कों पर जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर व फ्लैक्स आचार संहिता का उल्लघंन करते नजर आते रहे।
इन स्थानों पर की कार्रवाई:
नगर पालिका के अधीक्षक बीएल लिल्हारे ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए अमला सड़क किनारे, विद्युत पोल, दीवार समेत अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर व फ्लैक्स को निकालकर उन्हें जप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमले ने अवंती चौक, बस स्टैंड, काली पुतली चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, मेर रोड, हनुमान चौक, भटेरा मार्ग, बैहर मार्ग, बुढ़ी रोड, जय स्तंभ चौक मोती नगर चौक समेत अन्य स्थानों पर लगे हुए प्रचार सामग्री को जप्त किया गया है। साथ ही दीवारों पर लिखे गए और योजनाओं के पत्थर समेत अन्य संसाधनों को पेपर समेत अन्य माध्यमों से झांकने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियम विरुद्ध बैनर-पोस्टर व फ्लैक्स लगाने पर उन्हें जप्त करने के साथ ही लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
इधर आचार संहिता का उल्लघंन:
दो को हनुमान चौक से लेकर सरेखा चौक समेत अन्य स्थानों पर प्रचार-प्रसार के बैनर पोस्टर व फ्लैक्स लगे हुए जो आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे है।इतना ही नहीं आचार संहिता लगने के बाद भूमिपूजन, लोकार्पण के पत्थरों को भी ढांका जाना है, लेकिन नगर पालिका परिसर में ही प्रचार-प्रसार के पत्थर खुले हुए है और इन्हें ढाका भी नहीं गया है जिससे नगर पालिका परिसर में पहुंचने वालों आमजनों के बीच नाराजगी का माहौल भी देखने को मिल रहा है, यहां लोगों ने कहा है कि नगरीय प्रशासन को ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराना है और परिसर में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन हो रहा है।