जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया
बालाघाट| त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में आज 25 जून 2022 को बालाघाट जिले के विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में प्रथम चरण में शातिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं, मतदान दलों में नियुक्त शासकीय सेवकों, मतदान केन्द्रों में एवं सुरक्षित मतदान कराने के लिए नियुक्त सुरक्षा बल के जवानों तथा निर्विध्न मतदान सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष भूमिका निभाने वाले सभी शासकीय सेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है और अपेक्षा की है कि द्वितीय एवं तृतीय चरण में भी जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने में सभी लोगों का ऐसा ही सहयोग मिलेगा।