स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए बंद किया जा रहा व्यायाम शाला

 स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए बंद किया जा रहा व्यायाम शाला



बालाघाट। बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक भी नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने की सलाह देते है और एक ऐसा नियमित व्यायाम का केंद्र स्थानीय गायखरी में व्यायाम शाला के रूप में संचालित हो रहा है। जिसे स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिए जाने के लिए बंद कर उसमें स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है। जिसे अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग को लेकर आज तीन जून को गायखुरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

राजनीति के कारण किया जा रहा ऐसा

ज्ञापन सौंपने के दौरान गायखुरी के पूर्व पार्षद संतोष लिल्हारे ने बताया कि गायखरी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे के कार्यकाल में व्यायाम शाला का निर्माण किया गया था जो करीब पांच से नियमित रूप से संचालित हो रही है और सभी उम्र के लोग वहां पहुंचकर शारीरिक व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ्य बना रहे है, लेकिन राजनीति के चलते व्यायाम शाला को बंद कर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गायखुरी के ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य उपचार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना अति आवश्यक है, लेकिन व्यायाम शाला को बंद करना भी उचित नहीं है। इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि किसी अन्य स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाए जिससे की दोनो ही स्वास्थ्य केंद्र व व्यायाम शाला नियमित रूप से संचालित हो सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान संदीप लिल्हारे, दीपक लिल्हारे, राकेश बघेल, संतोष लिल्हारे समेत अन्य मौजूद रहे। इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि किसी अन्य स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाए जिससे की दोनो ही स्वास्थ्य केंद्र व व्यायाम शाला नियमित रूप से संचालित हो सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान संदीप लिल्हारे, दीपक लिल्हारे, राकेश बघेल, संतोष लिल्हारे समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.