धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
बैहर। बैहर में स्थित महाराणा प्रताप उद्यान एवं शिव मंदिर प्रांगण में तहसील राजपूत क्षत्रिय सभा बैहर के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए समाज के जिला उपाध्यक्ष एवं बैहर क्षेत्र प्रभारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि तहसील राजपूत क्षत्रिय सभा बैहर के तत्वावधान में बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा क्षेत्र के राजपूत समाज के परिजनों की उपस्ििाति में महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम बैहर के विधायक संजय उइके के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद बैहर के अध्यक्ष गणेश गन्नू मेरावी, सेवानिवृत रेंजर कंचन सिंह, तोमर, प्राचार्य अनिल कुमार सिंह सोलंकी एवं बस ऑनर एसोसिएशन बालाघाट के जिला राजपूत क्षेत्रिय सभा बालाघाट के अध्यक्ष् संजय सिंह कछवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, उक्त कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं वृद्धजनों का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने जहॉ समाज को शिक्षित एवं संगठित होने का आव्हान किया वही मुख्य अतिथि श्री उइके ने राजपूत समाज की एकता की प्रशंसा की, समाज के जिला संगठन मंत्री मुकेश सिंह चौहान ने 5 जून को बालाघाट में हुये जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी से शामिल होने को कहा था। विश्ेाष अतिथि के रूप में आए गणेश मेरावी ने हमेशा समाज को सहयोग करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में जिला राजपूत क्षत्रिय सभा बालाघाट के सचिव यशवंत सिंह बैस, जिला कोषाध्यक्ष संजय सिंह चंदेल, तहसील राजपूत क्षत्रिय सभा बैहर के अध्यक्ष निर्मल सिंह राणा, महिला अध्यक्ष श्रीमती नीना परिहार सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष युवा बच्चे शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन तहसील युवा अध्यक्ष राजदीप सिंह तोमर के द्वारा किया गया।