तैयार होगा बालाघाट जिले का साहित्यिक गज़ेटियर
बालाघाट, साहित्य अकादमी ,मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के पत्र अनुसार जल्द ही तैयार होगा बालाघाट जिले का साहित्यिक गज़ेटियर। इस गज़ेटियर में बालाघाट जिले के साहित्यकारों, साहित्यिक एवम सांस्कृतिक संस्थाओं, तथा उनके द्वारा प्राप्त/प्रदान किये जाने वाले राष्ट्रीय, प्रादेशिक, एवम क्षेत्रीय सम्मानों का वर्णन होगा।तथा उक्त संस्थाओं द्वारा विशिष्ट गतिविधियों की जानकारी भी वर्णित होगी।
इसके अतिरिक्त बालाघाट जिले के विशेष साहित्यिक अवदान, लोक गीत परंपराएं मुहावरों, कहावतों कथाओं दन्त कथाओं का भी स।वेश होगा ।
साहित्यकारों के वर्णन में साहित्य की किसी भी विधा के साहित्यकार कविता, गीत, ग़ज़ल, हाइकु, लोकगीत, लघुकथाकार, कहानी कार ,नाटक लेखक, एवम रंगमंच के कलाकार , लोकगीत गायक , मंडलियों, समितियों इत्यादि जो वर्तमान में हैं या पूर्व में थे अब नही रहे उनका भी उल्लेख किया जाना है।
इसके अतिरिक्त साहित्य की प्रकाशक संस्थाओं, साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं का भी उल्लेख किया जाना है। इस कार्य हेतु साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा इस कार्य को संपादित करने का दायित्व अशोक सिहांसने " असीम" को सौपा गया है।
बालाघाट जिले के साहित्यकारों,एवम ऐसे साहित्यकार जो अब जीवित नहीं है, उनके परिवारों तथा साहित्यिक एवम सांकृतिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों, तथा साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं की प्रकाशित संस्थाओं सेजुड़े व्यक्तियों से आग्रह है कि जानकारी संकलन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि जिले का कोई भी व्यक्ति या संस्था का उल्लेख होने से छूट न पावे।
अशोक सिहांसने "असीम"
केंद्र
एवम गज़ेटियर लेखक
पाठक मंच केंद्र बालाघाट ( म. प्र.)
मो 7000378811
सादर प्रकाशनार्थ
संपादकमहोदय