जिला निवार्चन अधिकारी के सामने कांग्रेस ने लगाई भाजपा प्रत्याशी पर आपत्ति

 जिला निवार्चन अधिकारी के सामने कांग्रेस ने लगाई भाजपा प्रत्याशी पर आपत्ति


बालाघाट। नगरीय चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए आज 20 जून को प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। इस दौरान कांग्रेस ने आवेदन पत्र की जांच कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष वार्ड क्रमांक 32 के भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध आपत्ति लगाकर उनका आवेदन पत्र तत्काल ही निरस्त कर उनके विरुद्ध धोखाधड़ी किए जाने की मांग की है।

बकाया बिजली बिल फिर कैसे जारी हुई एनओसी: 

आपत्ति लगाने के दौरान कांग्रेस ब्लाक कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बताया कि भाजपा के वार्ड क्रमांक 32 के प्रत्याशी राजेन्द्र राज हरिनखेड़े पर दो लाख 72 हजार 432 रुपये का बिजली बकाया है ओद्यौगिक केंद्र गर्रा की राइस मिल का बकाया है। बावजूद इसके उन्होंने बालाघाट लोकल के आधार पर बिजली विभाग से एनओसी जारी करवा ली है जो कि धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभाग से झूठ बोलकर उन्होंने एनओसी जारी की है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि तत्काल ही उनका आवेदन निरस्त किया जाए और मामले की जांच की जाए व उनके विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस मामले में बिजली विभाग की भी जांच करने की मांग की है कि आखिर कैसे बकाया होने के बाद भी उन्हें एनओसी जारी कर दी गई है। उन्होंने उक्त मामले में तत्काल ही कार्रवाई नहीं किए जाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

आज आपत्ति लगाई गई है एक आपत्ति की प्रति प्रत्याशी को उपलब्ध कराई जाएगी और जवाब मांगा जाएगा जवाव के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिजली विभाग से भी इस बात की जानकारी ली जाएगी की बकाया होने की स्थिति में विभाग ने कैसे एनओसी जारी कर दी है। इसकी भी जांच की जाएगी।

डा. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.