बघोली पंचायत में महिलाओं के हाथ होगी पंचायत की कमान

 बघोली पंचायत में महिलाओं के हाथ होगी पंचायत की कमान

निर्विरोध चुनी गईं सरपंच और उपसरपंच समेत पंच महिलाएं, आयुषमंत्री कावरे की गृह ग्राम है बघोली- फ्लैग


बालाघाट। पंचायत चुनाव में कहीं विरोध गहरा रहा है, तो कहीं समन्वय भी सामने आ रहा है। आपसी सुलह से पंचायत में निर्विरोध प्रतिनिधित्व स्थापित करने में बालाघाट जनपद पंचायत की बघोली पंचायत ने मिशाल कायम की है। यहां ग्रामीणों ने आपसी सहमति से पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन करने का फैसला लेकर पंचायत का प्रतिनिधित्व चुन लिया है। पंचायत के विकास के लिए समन्वय बनाकर ग्रामीणों ने सरपंच,उपसरपंच समेत 15 वार्डों में पंच भी निर्विरोध चुने हैं। बता दें इस पंचायत से चार लोगों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी जताई थी, लेकिन ग्रामीणों ने पंचायत में बिना विरोध के प्रतिनिधि चुनने का निर्णय लिया।गांव में बैठक कर एकमत होकर ग्रामीणों ने दावेदारों के सामने अपनी राय रखी और उन्हें भी राजी कर लिया। यह मामला मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के गृह ग्राम बघोली का है। ग्रामीणों के इस फैसले का उन्होंने स्वागत करते हुए पंचायत को सरकार से पुरस्कृत की बात कही है।

इनके हाथों होगी पंचायत की कमान: 

ग्राम पंचायत बघोली में सरपंस, उपसरपंच समेत पंच सभी ही महिलाएं निर्विरोध चुनी गई हैं । इनमें सरपंच पद के लिए पुष्पा शरद बाहेश्वर, उपसरपंच के लिए मोहेश्वरी पति स्वर्गीय रेखलाल खांजरे व पंच के पद के लिए भाविन्द्रा पति ओमप्रकाश मदनकर,पंचशीला पति महेश मडावी, जसवंती पति श्याम पंचेश्वर, सीता पति नंदलाल पंचेश्वर, उर्मिला पति श्रवण बाहेश्वर, मंजू पति जितेन्द्र पंचेश्वर,ममता पति लखन जामरे, यशवंती पति कैलाश पंचेश्वर,प्रीति पति सरोज पंचेश्वर, आशा पति संजीव कावरे, करुणा पति गौरीशंकर बाहेश्वर, अंजना पति लिखीराम बाहेश्वर व हेमलता पति सेवक का चुना गया है।

सामुहिक प्रयास से पंचात का करेंगे विकास: 

निर्विरोध चुनी गई ग्राम पंचायत बघोली की सरपंच पुष्पा शरद बाहेश्वर ने बताया कि वैसे तो उनकी पंचायत विकासशील पंचायतों में शामिल है और आयुष मंत्री के मार्गदर्शन में पंचायत में समुचित व्यवस्थाएं भी हैं। उनकी चुनी गई पंचायत की टीम गांव में नवाचार समेत अन्य विकास के साधन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि वे गांव की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगी जो विश्वास गांव की ग्रामीण जनता ने उन पर पंचों पर जताया है,उसे वे पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.