खिड़की की ग्रिल खोलकर घर के अंदर घुसे चोर, दो लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरों की चोरी

 खिड़की की ग्रिल खोलकर घर के अंदर घुसे चोर, दो लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरों की चोरी


                बालाघाट। जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के अंनदा भवन वार्ड क्रमांक 05 पाथरवाड़ा रोड समरवेली स्कूल के सामने स्थित एक मकान के अंदर बीती रात चोरों ने खिडकी की ग्रिल खोलकर घुसकर दो लाख रुपये नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

दरवाजों को अंदर से किया बंद

पीडि़त अरुण कुमार वाहने ने आज सुबह थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती घर पर वे उनकी पत्नी दोनो थे और जब वह सुबह उठे तो दरवाजे बाहर से बंद था उन्होंने बताया कि उनके घर पर तीन दरवाजो है, जो बाहर के तरफ खुलते है, जिसके बाद उन्होंने भांजे को फोन लगाया तो उसने बहू को फोन कर दरवाजा खुलवाया है। उन्होंने बताया की आशंका के डर से उन्होंने जोर से बेडरुम का दरवाजा खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और चोर खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर घुसे थे, जिन्होंने आलमारी से दो लाख रुपये नकद जेवर में करधन 25 तोला, 5 जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के बाले, एक अंगूठी पांच ग्राम की चोरी कर ले गए है। शिकायत उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है और मामले की विवेचना में लेकर जांच शुरु कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.