सीएम को एसपी ने नक्शे में दिखाई मध्य प्रदेश में गहराते नक्सलवाद की तस्वीर
बालाघाट । सीएम शिवराज सिंह चौहान को बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने नक्शे में मध्य प्रदेश में गहराते नक्सलवाद की तस्वीर दिखाई है। यहां उन्होंने विस्तार दलम के गठन के साथ पैर पसारते नक्सलवाद से निपटने बढ़ रही चुनौतियों से अवगत कराते हुए नक्सली उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी बनाने में बल की कमी को सबसे बड़ी बाधा बताया है। इसे लेकर सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में गहराते नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठाएगी।नक्सलियों के साथ ही लोकल सपोर्ट खत्म करने के साथ ही युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने उन्हें हाक फोर्स में भर्ती किया जाएगा।इसके साथ ही राज्य में समर्पण नीति छत्तीसगढ़ की तरह अच्छी बनाने की योजना पर भी सीएम ने नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा के दौरान चर्चा की है।
कान्हा की सैर करने मुक्की आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट प्रवास के दौरान कान्हा में पांव पसार रहे नक्सलवाद पर चिंता जताई है।यहां उन्होंने नक्सल हालातों का जायजा लेते हुए नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा कर हालातों को जाना है। कलेक्टर गिरीश मिश्रा व एसपी समीर सौरभ को निर्देश देते हुए कहा है कि ग्रामीण अभावों में नक्सल धारा से न जुड़ें। इसके लिए शासन की योजनाओं का लाभ तत्परता से पहुंचाएं।उन्होंने नक्सल क्षेत्र के युवाओं को हाक फोर्स में भर्ती करने की प्रक्रिया चालू करने की बात जोर दिया है।
ये रहे उपस्थितः
बैठक में बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह, कलेक्टर डाक्टर गिरीश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ,हाक फोर्स के कमांडेंट आदित्य सिंह,बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
मुख्य बिन्दु
- 11 जून को नक्सल उन्मूलन अभियान की सीएम ने बंजरटोला में की समीक्षा।
- बालाघाट समेत अन्य जिलों में नक्सलवाद पूर्ण रुप से समाप् करने समर्पण नीति में पर दिया जोर।
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में अच्छी आत्म समर्पण नीति बनाने की बात कही।
- नक्सलियों का लोकल सपोर्ट खत्म करने शासन की योजना का तत्पर से लाभ दिलाने कहा।
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को हाकफोर्स में भर्ती करने प्रक्रिया अपनाएगी सरकार।