02 से 06 जुलाई की अवधि में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
बालाघाट। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञान केंद्र बडग़ाव बालाघाट को प्राप्त 05 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 02 से 06 जुलाई 2022 की अवधि में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही इस अवधि में आसमान में भारी बादल छाए रहने की सम्भावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा सुबह हवा में 74 से 89 प्रतिशत तथा दोपहर में 46 से 65 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 8.5 से 12.2 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण पश्चिम दिशा रहने की संभावना है। जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बडग़ांव, बालाघाट द्वारा यह जानकारी दी गई है।