चुनाव प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने नगरीय निकाय वारासिवनी के व्यय लेखा कार्य की समीक्षा की
बालाघाट। चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय ने आज 02 जुलाई को वारासिवनी में नगर पालिका के पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा जांच कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यय लेखा टीम से कहा कि वे हर तीन दिन में प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच करें। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा व्यय लेख समय पर प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उसे रिटर्निंग आफिसर से कारण बताओ नोटिस जारी कराया जाये। प्रेक्षक श्री श्रोत्रिय ने व्यय लेखा टीम से कहा कि वे अपना काम जिम्मेदारी के साथ करे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान वारासिवनी के एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री के सी बोपचे, मास्टर ट्रेनर श्री शरद खंडेलवाल भी मौजूद थे।