आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय बालक की मौके पर मौत
बालाघाट। चरेगांव से आज दिनांक दिन शनिवार को 3:00 बजे के करीब चरेगांव के अंतर्गत खामी ग्राम में खेत के कार्य के लिए गए हुए थे पूरे परिवार के साथ खेती के काम में जुटे थे इसी बीच अचानक आसमानी बिजली गिरने से 15 वर्षीय बालक राकेश मस कोले के ऊपर बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों ने 100 नंबर को दी जो 100 नंबर गाड़ी आकर उसे लामता अस्पताल रिफर किया गया।