रुपयों के लालच में एक साल में चोरी कर डाली 30 बैटरी
बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र लगातार बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। उनकी कारगुजारियों को उजागर करते हुए पुलिस ने चोरी बैटरी खरीदकर उनसे व्यापार करने वाले एक और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए बैटरी चोर कनकी बेहरई के निवासी हैं। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विवेक कोटांगले समेत उसके छोटे भाई को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही बालाघाट रजा नगर निवासी जुबेर पिता रफीक खान को भी पुलिस ने चोरी की बैटरी लेकर उन्हें किराए पर चलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।उनके कब्जे से कुल 28 बैटरी जब्त की हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने जानकारी देते हुए बताया है कि वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले एक साल लगातार बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। जिन्हें संज्ञान में लेते हुए।पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लैंडेझरी मांझापुर के पास एक बाइक पर दो युवक बोरे में कुछ ले जाते देखे गए।मुखबिर से तस्दीक कराने के बाद जब पुलिस ने जांच आगे शुरू की तो बेहरई निवासी विवेक कोटांगले उसका भाई बोरे में बैटरी ले जाते हुए पकड़ लिए गए। उनके पास से पुलिस ने करीब दस बैटरी जब्त की।
बालाघाट से भी जब्त हुई बैटरी
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद विवेक ने बताया कि रुपयों के लालच में वह और उसका भाई बैटरी चोरी करते थे,जो बालाघाट में एक बैटरी की दुकान में ले जाकर बेचते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बालाघाट में जुुबेर खान के पास से 13 नग बैटरी जब्त की। वहीं उसके द्वारा अन्य लोगों को बैटरी किराए पर दिए जाने वाले किराएदारों के पास से पांच बैटरियां जब्त की। इस प्रकार तीनों आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने करीब 28 बैटरी जब्त की हैं।
मुख्य बिंदु-
-गांवों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
-दो सगे भाई समेत एक दुकानदार भी गिरफ्तार।
- बेहरई निवासी विवेक व उसके भाई से पुलिस ने जब्त की दस बैटरी।
- 13 बैटरी पुलिस ने जुबेर खान की दुकान से जब्त की।
- 5 बैटरी किराए से लेकर उपयोग करने वालों से की जब्त।
- एक साल से चल रहा था बैटरी चोरी का सिलसिला।
- एक साल में चोरी की आरोपितों ने 30 बैटरी।
-सीसीटीवी फुटेज से हुई चोरों की शिनाख्त।
इनका कहना ...
बैटरी चोरी के मामले में एक युवक समेत उसके नाबालिग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर बालाघाट के एक दुकानदार को भी पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 28 बैटरी जब्त की हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।अब तक तीस बैटरी चोरी करना कबूल किया है।
-विजय डाबरे
एएसपी बालाघाट