दूसरे चरण में तीन विकासखंड में हुआ 80.75 प्रतिशत मतदान

 दूसरे चरण में तीन विकासखंड में हुआ 80.75 प्रतिशत मतदान

बालाघाट।  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को बालाघाट जिले के तीन विकासखंड किरनापुर, लांजी एवं कटंगी के ग्रामों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की गई है और मतदान दलों द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में मतदान सामग्री वापस जमा कर दी है। द्वितीय चरण के इस निर्वाचन में जिले के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान किया है। इन तीन विकासखंड में मतदान का प्रतिशत 80.75 रहा है। विकासखंड वार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है—


क्रमांक विकासखंड का नाम मतदान केन्द्रों की संख्या पुरूष मतदान महिला मतदान कुल मतदान मतदान का प्रतिशत

1 किरनापुर 244 58729 59592 118321 81.99त्न

2 लांजी 240 52695 54421 107116 74.90त्न

3 कटंगी 239 57734 56702 114436 85.68त्न

योग 723 169158 170715 339873 80.75त्न


1214 पंच, 231 सरपंच, 72 जनपद सदस्य एवं 09 जिला पंचायत सदस्य के लिए हुआ मतदान

द्वितीय चरण में लांजी विकासखंड के 240 मतदान केन्द्रों पर 326 पंच, 72 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया है। लांजी विकासखंड से 883 पंच एवं 02 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। लांजी विकासखंड में 110 वार्डों से पंच एवं 03 ग्राम पंचायत से सरपंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है। इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड के 244 मतदान केन्द्रों पर 469 पंच, 81 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया है। किरनापुर विकासखंड में 899 पंच, 02 सरपंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि 05 वार्डों से पंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है। कटंगी विकासखंड के 239 मतदान केन्द्रों पर 418 पंच, 78 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया है। कटंगी विकासखंड में 882 पंच, 03 सरपंच एवं 01 जनपद पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है, जबकि 09 वार्डों से पंच के लिए कोई फार्म नहीं भरा गया है।

तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को, द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को तथा तृतीय चरण की मतगणना 11 जुलाई को प्रात: 8 बजे से मतगणना की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण कार्य तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की 14 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण के लिए 14 जुलाई प्रात: 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 15 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.