शुष्क दिवस पर कटंगी में की गई होटल, ढाबों पर कार्यवाही 9500 रुपये की मदिरा जब्त की गई
बालाघाट। पंचायत एवम नगरीय चुनावों को ध्यान में रखते हुए आबकारी वृत कटंगी की टीम द्वारा शुष्क दिवस 01 जुलाई 2022 को कटंगी में होटल एवं ढाबों पर छापामार कार्यवाही की गई है और इस दौरान 9500 रुपये की 23.12 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पंचायतों के दूसरे चरण के मतदान के दिन 01 जुलाई को वृत क्षेत्र कटंगी में अवैध शराब बेचने, रखने और पिलाने वाले होटलो, ढाबों की जांच की गई । इस दौरान कृष होटल, ग्रीन होटल, पवार रेस्टोरेंट एवम हाईवे ढाबा की जांच की गई । इनके कब्जे से अवैध रूप से संग्रहित 23.12 बल्क लीटर देशी प्लेन, मसाला, विदेशी मदिरा स्प्रिट और बियर जब्त कर संबंधित के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत प्रकरण कायम किया गया है। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 9500 रुपए है । इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, आबकारी मुख्य आरक्षक द्वारसिंह उइके और आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।