पिस्टल के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार, छह कारतूस जब्त

 पिस्टल के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार, छह कारतूस जब्त



बालाघाट। किरनापुर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़कर उनके कब्जे से तीन नग पिस्टल व 06 नग जिंदा कारतूस को जब्त कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस को पिस्टल की खरीद-फरोख्त के तार नागपुर से जुड़े होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्य आरोपित की तलाश में नागपुर में टीम बनाकर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।

रजेगांव से हुई शुरुआत

एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रजेगांव से राहुल पिता भुनेश्वर आवरे 19 वर्ष बेनेगांव लांजी व मोहनीष उर्फ मोनू पिता मूरलीधर गिरटकर 21 वर्ष लांजी निवासी को पकड़कर उनके कब्जे से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने आमगांव गोदिया निवासी मुकेश पिता फागूलाल कोरे के पास से पिस्टल खरीदने की बात स्वीकार की है। जिसके बाद मुकेश को पक?कर उसके पास एक जिंदा कारतूस जब्त कर उसकी निशानदेही पर योगेश पिता रमेश बिसेन 33 बुढ़ी निवासी व राजेश पिता भरतलाल भाजीपाले किरनापुर निवासी के कब्जे से दो पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए है।

अब नागपुर में पुलिस दे रही दबिश

एडिशनल एसपी ने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह नागपुर से सप्लायर के पास से पिस्टल लाता है और यहां पर लेने वालों को मुनाफा कमाकर बेच देता है। उन्होंने बताया कि मुकेश की उसकी निशानदेही पर नगापुर में मुख्य आरोपित सप्लायर की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक सुरेन्द्र उइके, उपनिरीक्षक शिवपाल पटले, जितेन्द्र शरणागत समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.