वैश्य महासम्मेलन द्वारा साइबर क्राइम को लेकर सर्व समाज की बैठक

 वैश्य महासम्मेलन द्वारा साइबर क्राइम को लेकर सर्व समाज की बैठक

बालाघाट|वैश्य महासम्मेलन बालाघाट द्वारा जिले में बड़ते साइबर साइबर क्राइम को लेकर सर्व समाज की बैठक वैद्य लॉन में रखी गई ।

बैठक में संरक्षक सोहन वैद्य प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल प्रभारी सुभाष गुप्ता अध्यक्ष तपेश असाटी नगर अध्यक्ष श्रेयांश वैद्य उपाध्यक्ष महेंद्र भाई टांक सचिव संदीप नेमा अध्यक्ष युवा इकाई अक्षय कांकरिया भागचंद नाहर अशोक 

जाज सिंधी समाज अध्यक्ष अमर मंगलानी गणेश मंदिर अध्यक्ष रमेश राठी अरविंद गुप्ता धीरेंद्र भाई परमार समाज अध्यक्ष गुप्ता संतोष गुप्ता जितेंद्र कुचेरिया पंकज गुप्ता नितेंद्र श्रीवास्तव वीरेंद्र जैन निलेश बोथरा बी एल सोनी मनीष जैन महिला प्रभारी जमना बहन पटेल सचिव राधिका असाटी सयोजक अमिता गुप्ता पूजा अग्रवाल  नारी मंच अध्यक्ष शांता तिवारी  अंजुला मांहुले प्रीति गुप्ता  मोना नावानी ज्योति बादवा अनिता अग्रवाल  सोनी समाज अध्यक्ष रमा चिले रीता पटेल  दुर्गा राठौर  महिला अध्यक्ष सिन्धी समाज प्रिया कारडा  एवम अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

    समाज में लगातार साइबर क्राइम बड़ता जा रहा है । ऑनलाइन धोखाधड़ी फर्जी कॉल से बैंक अकाउंट धोखाधड़ी , लॉन ऐप , फेक कॉल,व्हाट्सप्प से शारीरिक मानसिक शोषण पर विस्तृत चर्चा की गई । इनसे कैसे बचा जाए । समाज में जागरुकता लाने जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन से चर्चा कर साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । जिससे समाज में ऑनलाइन से होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सके।

बैठक में सभी समाजो के महिला एवम पुरुष पदाधिकारियों की बड़ी उपस्तिथि रही । जिसमे मुख्य रूप से अग्रवाल समाज जैन समाज सिंधी समाज कलार समाज असाटी समाज गुजराती समाज कायस्थ समाज गुप्ता समाज माहेश्वरी समाज पवार समाज नेमा समाज ब्राह्मण समाज कहार समाज नारी मंच एवम अन्य समाजो के प्रतिनिधीयो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.